स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी कर रही विदेशी से शादी, देखें कौन है वह शख्स

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला भी कियारा और सिद्धार्थ की तरह राजस्थान में शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित खींवसर फोर्ट में शादी रचाने जा रहे है।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 9, 2023 7:41 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 02:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Smriti Irani daughter Shanel Irani is marrying a foreigner Arjun Bhalla : केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी अपने मंगतेर के अर्जुन भल्ला संग शादी रचाने के लिए तैयार हैं। दोनों ने हाल ही में सगाई की रस्में अदा की थी । इंटरनेट पर शनेल और उनके मंगेतर से अर्जुन भल्ला को लेकर लगातार सर्चिंग जारी है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हैं, कौन है स्मृति के होने वाले दामाद और वे आखिर करते क्या हैं।

कनाडा में रहते हैं स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन

Latest Videos

शनेल के होने वाले पति अर्जुन भल्ला इंडियन नहीं हैं, टोरंटो, कनाडा में उनका जन्म हुआ था। वे अपनी फैमिली के साथ वहीं रहते हैं।

राजस्थान में होगी शाही शादी

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला भी कियारा और सिद्धार्थ की तरह राजस्थान में शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित खींवसर फोर्ट में शादी रचाने जा रहे है।

पूरी शिक्षा कनाडा में की हासिल
अर्जुन भल्ला ने कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद उन्होंने साइंस सब्जेक्ट से अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया, बीएससी की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने कनाडा में ही टोरंटो में सेंट माइकल कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई की, बता दें कि शनेल ईरानी ने भी लॉ की डिग्री ली है। दोनों ही डिफरेंट कंपनियों में लीगल इंटर्न के रूप में काम कर चुके हैं।

स्मृति ईरानी  हैं शनेल की सौतेली मां 

शनेल ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हसबैंड पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। वे एक लॉ फर्म के लिए काम करती हैं। शनेल की शिक्षा मुंबई में हुई है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में हायर स्टडीज हासिल की है।शनेल ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएशन किया है।

ये भी पढ़ें -

वो कोई और अभिषेक बच्चन था, अनुराग कश्यप ने बताया पहले कैसे थे बिगबी के बेटे

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन