बदनाम हुए, जिल्लत सही, फिर भी इन 7 Couple का नहीं टूटा रिश्ता, आज भी एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेलेन्टाइन डे 14 फरवरी को देश-दुनिया में मनाया जाएगा। प्यार के फेस्विटल को सभी एन्जॉय करते है। बात बॉलीवुड की करें तो ऐसे कुछ कपल्स हैं जिनको अपनी रिलेशनशिप की वजह से बदनाम होना पड़ा पर सालों बाद भी ये साथ हैं, पढ़ें इनके बारे में…

Rakhee Jhawar | Published : Feb 12, 2023 8:21 PM
17

1. अजय देवगन-काजोल
सबसे पहले बात करते हैं काजोल और अजय देवगन की। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और फिर कपल ने फरवरी 1999 में शादी कर ली। शादी के काजोल ने फिल्में करना कम कर दी। इसी बीच अजय ने कंगना रनोट के साथ फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रास्कल, तेज जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद दोनों के अफेयर की बातें बी-टाउन में होने लगी। बात काजोल के कानों तक भी पहुंची, जो घर में झगड़े हुए और इसके बाद अजय ने कंगना से दूरियां बना ली। 

27

2. सनी देओल-पूजा देओल
बात सनी देओल की करें तो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही पूजा से 1984 में शादी कर ली थी। डेब्यू फिल्म रिलीज होने तक उनकी पत्नी विदेश में ही रही। फिर सनी का करियर चल निकला और उनका नाम डिंपल कपाड़िया से जुड़ा। कहा जाता है कि पति राजेश खन्ना से अलग हुई डिंपल की बेटियां सनी को छोटे पापा तक कहकर बुलाने लगी थी। ये बात जब सनी की पत्नी के कानों तक पहुंची तो घर में बवाल मचा। खबरों की मानें तो सनी, डिंपल के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं थे और डिंपल ने फिर सनी से दूरियां बना ली। 

37

3. शाहरुख खान-गौरी
शाहरुख खान और गौरी ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी। कपल की मैरिड लाइफ शानदार चल रही थी और इसी बीच प्रियंका चोपड़ा, किंग खान की लाइफ में आ गई। दोनों ने फिल्म डॉन की फ्रेंचाइजी में साथ किया। साथ काम करने के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें बी-टाउन में होने लगी और गौरी के कानों तक भी पहुंची। प्रियंका को लेकर शाहरुख-गौरी में झगड़ा हुआ और गौरी ने घर छोड़ने तक की धमकी दे दी। इसके बाद शाहरुख ने पीसी के साथ काम करना बंद कर दिया। कपल लंबे समय से मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। 

47

4. अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार काफी दिलफेक रहे है ये तो सभी जानते हैं। उनके अफेयर कई हीरोइनों के साथ रहे। हालांकि, उन्होंने जनवरी 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की। शादी के बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा। दोनों के अफेयर के चर्चे बी-टाउन में होने लगे। जब इसकी भनक ट्विंकल को लगी तो वह आगबबूल हो गईं। कहा जाता है कि एक दिन वह प्रियंका को सबक सीखाने फिल्म के सेट तक पहुंच गई थी। हालांकि, सेट पर प्रियंका तो नहीं मिली लेकिन अक्षय ने उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया। फिर ट्विंकल ने पति को प्रियंका के साथ काम ना करने की धमकी की। इसके बाद से कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है। 

57

5. शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा 
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। लेकिन शत्रुघ्न ने रीना को धोखे में रखकर पूनम से जुलाई 1980 में शादी कर ली। हालांकि, पूनम से शादी के बाद भी वह रीना को भूला नहीं पाए और दोनों का अफेयर जारी रहा। जब इसकी खबर पूनम को लगी तो उन्होंने दोनों के बीच से हटने का फैसला किया। इसके बाद शत्रुघ्न ने रीना को छोड़ दिया और पत्नी के साथ आ गए। कपल सालों से एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं।
 

67

6. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी पर फिदा हो गए थे। दोनों के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में खूब हुए। कईयों ने हेमा पर घर तोड़ने का इल्जाम भी लगाया। धर्मेंद्र की दीवानगी हेमा को लेकर इतनी ज्यादा थी कि वो पत्नी प्रकाश कौर को छोड़कर हेमा से शादी करना चाहते थे। जब पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया तो उन्होंने धर्म बदलकर हेमा से मई 1980 में शादी की। इस शादी के बाद भी हेमा को कभी को दर्जा नहीं मिल पाया, जिसकी वह हकदार थी। हालांकि, सालों बाद भी कपल एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।

77

7. अमिताभ बच्चन-जया 
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने फिल्म जंजीर की सफलता के बाद जून 1973 में शादी कर ली। शादी के बाद जया ने फिल्मों से दूरियां बना ली। दूसरी तरफ बिग बी के अफेयर के चर्चे रेखा के साथ होने लगे। जया को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने रेखा के साथ पति को भी आगाह किया। इसके बाद भी दोनों के प्यार के चर्चे कम नहीं हुए। रेखा को पति से दूर रखने के लिए जया ने उन्हें कुछ फिल्मों से निकलवाने की कोशिश भी लेकिन सफल नहीं हुई। जया को बदनामी झेलनी पड़ी लेकिन फिर एक बार उन्होंने रेखा को खाने पर बुलाकर यह कहकर विदा किया कि वह अपने पति को कभी नहीं छोड़ेगी। इसके बाद कहीं जाकर रेखा ने बिग बी से दूरियां बनानी शुरू की। कपल लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं। 

ये भी पढ़ें..

DDLJ: क्यों सिर्फ टॉवल में काजोल को करना पड़ा था गाना शूट, जानें किस मजबूरी में माननी पड़ी 1 शर्त

तो क्या इज्जत बचाने सलमान खान का पैंतरा आजमाएंगे FLOP अक्षय कुमार, करने जा रहे ऐसा काम

आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos