वीकेंड पार्टी में स्टार किड्स का FUN, अजय देवगन की बेटी से सैफ अली खान के बेटे तक ने की जमकर मस्ती

Published : Feb 12, 2023, 04:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चे भी अपने ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर पार्टियों की शोभा बढ़ाते देखा जा सकता है। ऐसी ही एक पार्टी शनिवार रात हुई, जिसमें स्टार किड्स का जमावड़ा लगा। देखें PHOTOS…

PREV
110

यह पार्टी सेलेब किड्स के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरहान अवात्रामणि उर्फ़ ओरी ने रखी थी, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स ने शिरकत की।

210

पार्टी में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवग पहुंची थीं तो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आए। श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने ग्लैमरस अवतार दिखाया तो अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका ने भी महफ़िल लूटी। 

310

ओरी ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें सभी सेलेब किड्स को फुल मस्ती के मूड में देखा जा सकता है। 

410

पार्टी में इब्राहिम अली खान ने सफ़ेद शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी हुई है। वे न्यासा और माहिका के साथ पोज दे रहे हैं। ओरी ने इब्राहिम की एक सिंगल फोटो भी शेयर की है।  

510

कई तस्वीरों में सेलेब किड्स सोलो पोज देते दिखाई दे रहे हैं तो कई में उन्हें ग्रुप में तस्वीरें खिंचाते देखा जा सकता है। ओरहान के साथ अक्सर नजर आने वाली न्यासा इस पार्टी में भी उनके साथ पोज देती नजर आईं। 

610

बात ओरहान की करें तो कई रिपोर्ट्स में उन्हें सोशल एक्टिविस्ट बताया गया है। हालांकि, असल में वे कौन हैं? इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर स्टार्स किड्स के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं। 

710

हाल ही में एक बातचीत के दौरान ओरहान से उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "मैं सोता या काम करता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं।" 

810

जब ओरहान से पूछा गया कि क्या वे 9 से 5 का जॉब करते हैं तो उन्होंने कहा था, "नहीं। मैं जिम जाता हूं और ढेर सारा आत्मचिंतन करता हूं। कभी-कभी योग करता हूं। मसाज करवाता हूं। मैं काम कर रहा हूं, लेकिन अपने आप पर।" 

910

वे खुद सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, फैशन स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपर, बायर, फुटबॉलर और आर्ट क्यूरेटर बताते हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories