
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन ( Varun Dhawan) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी (Citadel Honey Bunny) का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। वेब सीरीज का डेढ़ मिनट का टीजर काफी धमाकेदार है। इसमें एक्शन-थ्रिलर और रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है। टीजर में वरुण के साथ सामंथा बेहतरीन एक्शन सीन्स करतीं नजर आ रही हैं। इस वेब सीरीज के राइटर और डायरेक्टर राज एंड डीके हैं। ये वेब सीरीज इसी साल 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में वरुण-सामंथा के साथ के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवंकित सिंह परिहार और काशवी मजमुंदर भी हैं।
कैसा है Citadel Honey Bunny का टीजर
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज Citadel Honey Bunny की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने इसी एक्साटमेंट को और बढ़ाते हुए गुरुवार को इसका टीजर जारी किया, जो हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स और सस्पेंस से भरा पड़ा है। टीजर की शुरुआत में वरुण धवन अंधेरे में खड़े गुस्से में किसी को देखते नजर आ रहे हैं। इसके सामंथा की झलक देखने को मिलती है, जो हाथ में गन लिए नजर आ रही हैं। इसके बाद दनादन फायरिंग, एक्शन और थ्रिलर देखने को मिल रहा है। टीजर में वरुण-सामंथा कभी रोमांस तो कभी फाइट करते नजर आ रहा हैं। एस सीन में सामंथा, वरुण पर गन तानती भी नजर आ रहीं हैं। टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है, हालांकि, बैकग्राउंड में रात बाकी बात बाकी.. गाना सुनाई दे रहा है।
फैन्स को पसंद आया Citadel Honey Bunny का टीजर
वेब सीरीज Citadel Honey Bunny का टीजर फैन्स द्वारा पसंद किया जा रहा है। फैन्स लगातार टीजर पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- वरुण-सामंथा ने तो बवाल मचा दिया। एक बोल- वरुण एक्शन अवतार में फोड़ डालेंगे। एक अन्य ने लिखा- वरुण-सामंथा की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है। एक बोला- सामंथा ने आग लगा दी। एक बोला- वरुण धवन और सामंथा के एक्शन अवतार को देखने लिए बहुत उत्साहित हूं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। आपको बता दें कि वेब सीरीज 7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
सास-बहू सीरियलों से हो गए बोर तो अगस्त में OTT पर देखें 6 धांसू मूवीज
देश के अबतक के 9 सबसे महंगे विलेन, 1 की FEES की आगे सब फिसड्डी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।