
Virat Kohli Restaurant: ग्राउंड पर विरोधियों को धूल चटाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बिजनेस में भी माहिर हैं। उनका रेस्टोरेंट (restaurant) काफी मशहूर हो चुका है। देश के जाने-माने रेस्टोरेंट्स की लिस्ट में कोहली के 'वन8 कम्यून' का भी नाम है। हर साल नई ब्रांच खोलकर अपना बिजनेस बढ़ा रहे कोहली, खाने के शौकीनों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। अब विराट कोहली के 'वन8 कम्यून' रेस्टोरेंट की जुहू ब्रांच का मेन्यू सामने आया है, जिसने खाने की कीमतों को लेकर नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है।
रेस्टोरेंट के मेन्यू के मुताबिक, होटल में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना मिलता है। 'विराट्स फेवरेट' सेक्शन में भी कुछ डिशेज़ बेची जा रही हैं। यहां टोफू स्टेक, ट्रफल ऑयल के साथ मशरूम डंपलिंग्स और सुपरफूड सलाद जैसी डिशेज़ हैं। ज़ोमैटो के अनुसार, जुहू आउटलेट में खाने की कीमतें कुछ इस तरह हैं: स्टीम्ड राइस 318 रुपये, सॉल्टेड फ्राइज़ 348 रुपये, तंदूरी रोटी या बेबी नान 118 रुपये, खिचड़ी 620 रुपये और मस्कारपोन चीज़केक 748 रुपये में मिल रहा है। यहां पालतू जानवरों के लिए भी खाना मिलता है, जिसकी कीमत 518 रुपये से 818 रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : रोचक वजहः विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को न्यूजीलैंड के कैफे से क्यों किया गया था बाहर?
जुहू में 'वन8 कम्यून' नाम का कोहली का रेस्टोरेंट, एक ज़माने में मशहूर गायक किशोर कुमार का बंगला हुआ करता था। यह 'गौरी कुंज' में है। जब कोहली ने इसे खरीदा था, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि यहां एक रेस्टोरेंट खुलेगा। कोहली और अनुष्का ने 2022 में किशोर कुमार के बंगले को एक होटल में बदल दिया। विराट कोहली ने इसे सिर्फ बिजनेस के लिए ही नहीं, बल्कि किशोर कुमार के प्रति अपने सम्मान और प्रशंसा के चलते चुना है।
कोहली ने 'वन8 कम्यून' रेस्टोरेंट कई जगहों पर शुरू किया है। नोएडा में भी उनकी एक ब्रांच है। गुरुग्राम में है। बेंगलुरु में भी एक ब्रांच है। हर ब्रांच बहुत प्रीमियम और स्टाइलिश है। यह रेस्टोरेंट अपने खूबसूरत माहौल, मॉडर्न डिजाइन और स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है। यहां आपको इंडियन, कॉन्टिनेंटल और एशियन खाने का मिक्सचर मिलेगा। परिवार, दोस्त या कपल्स यहां आराम से बैठकर, बातें करते हुए, स्वादिष्ट खाने और मधुर संगीत का आनंद ले सकते हैं।
बॉलीवुड समेत कई सेलेब्रिटीज होटल बिजनेस चला रहे हैं। मुंबई में शिल्पा शेट्टी का भी एक मशहूर होटल है। शिल्पा 'बास्टियन' नाम का रेस्टोरेंट चलाती हैं, जो कोहली के रेस्टोरेंट की तुलना में काफी महंगा है। इस लग्जरी रेस्टोरेंट में जैस्मिन हर्बल टी की कीमत 920 रुपये है। ब्रेकफास्ट टी के लिए 360 रुपये देने पड़ते हैं। स्पार्कलिंग वाइन की कीमत 1,59,500 रुपये तक है। चिली गार्लिक नूडल्स के लिए 675 रुपये और चिकन बुरिटो की कीमत 900 रुपये है। इस होटल में एंट्री पाना भी आसान नहीं है। एक ही रात में 2-3 करोड़ रुपये कमाने वाले इस होटल की तुलना में कोहली के होटल में खाना काफी कम कीमत पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Shilpa Shetty की ये 8 मूवी नहीं हो पाईं रिलीज, एक में बनने वाली थीं सीता