जानें कब और किस ओटीटी पर रिलीज हो रही है हॉरर सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2

Published : Sep 03, 2025, 10:11 AM IST
wednesday season 2 part 2 release date time and premiere on netflix

सार

मोस्ट अवेटेड हॉरर वेब सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब स्ट्रीम हो रही है, जिसकी जनकारी सामने आ गई हैं। जेना ऑर्टेगा के लीड रोल वाली ये सीरीज मल्टास्टारर है। 

मिस्टीरियस हॉरर वेब सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 की रिलीज का काफी समय से इंतजार हो रहा है। इस हॉलीवुड वेब सीरीज का पहला पार्ट देखने के बाद फैन्स में इसके दूसरे पार्ट को देखने का क्रेज बहुत ज्यादा है। इसी बीच सीरीज के पार्ट 2 से जुड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज 3 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस मल्टीस्टारर सीरीज के निर्माता अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर हैं।

कहां और कब देखें वेडनेसडे सीजन 2?

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 1 के पहले चार एपिसोड 6 अगस्त, 2025 को रिलीज किए गए थे। वहीं, मेकर्स अब इसके पार्ट 2 के बाकी चार एपिसोड 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स टुडम की मानें तो सीरीज का सीजन 2 पार्ट 2 का प्रीमियर 3 सितंबर को रात 12 बजे और सुबह 3 बजे होगा। सीरीज के रिलीज का वर्ल्डवाइड समय है - ब्राजील में सुबह 4 बजे, यूके में सुबह 8 बजे, सेंट्रल यूरोप समर टाइम सुबह 9 बजे, इंडिया में दोपहर 12.30 बजे, ऑस्ट्रेलिया में शाम 5 बजे और न्यूजीलैंड में शाम 7 बजे।

मल्टीस्टारर वेब सीरीज है वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2

वेडनेसडे एक अमेरिकी सुपरेचुरल मिस्ट्री कॉमेडी वेब सीरीज है, जो चार्ल्स एडम्स के कैरेक्टर वेडनेसडे एडम्स पर बेस्ड है। अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा क्रिएट की इस सीरीज में जेना ओर्टेगा लीड रोल प्ले कर रही हैं। उनके साथ इसमें ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, जॉर्जी फार्मर, नाओमी जे ओगावा, क्रिस्टीना रिक्की, मूसा मोस्तफा, ओवेन पेंटर, बिली पाइपर, लुयांडा उनाती लुईस-न्यावो, विक्टर डोरोबांटू, नोआ बी टेलर, एवी टेम्पलटन भी सपोर्टिंग रोल में हैं।

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 1 के बारे में

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 1 में दर्शकों ने वेडनेसडे को नेवरमोर लौटते देखा, लेकिन वो रहस्यमय और खतरनाक घटनाओं की एक सीरीज में फंस जाती है। अपनी खोई हुई मानसिक शक्तियों को दोबारा पाने के लिए संघर्ष करते हुए, एक पक्षी शिकारी उसका पीछा करता है। वहीं, वो रहस्यों को सुलझाने और एनिड को नुकसान से बचाने की कोशिश भी करती है। सीजन 1 का एंड वेडनेसडे के पूर्व दुश्मन टायलर (हाइड) द्वारा अपनी कोठरी से रिहा होने और उसे खिड़की से बाहर फेंकने के साथ हुआ था। अब इसके आगे की कहानी सीजन 2 पार्ट 2 में देखने मिलेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह