इस्माइल मर्चेंट इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी अब तक 4 फ़िल्में भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जा चुकी हैं। ये फ़िल्में हैं 'द क्रिएशन ऑफ़ वुमन' (बेस्ट शॉर्ट सब्जेक्ट), 'अ रूम विद अ व्यू' (बेस्ट पिक्चर), 'हावर्ड एंड' (बेस्ट पिक्चर) और 'द रिटर्न्स ऑफ़ द डे' (बेस्ट पिक्चर)।