Sachin Chandwade कौन थे, जो 'जामताड़ा 2' जैसी सीरीज में दिखे, 25 की उम्र में हुई मौत

Published : Oct 27, 2025, 03:17 PM IST

मराठी-हिंदी एक्टर सचिन चांदवडे का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने घर में ख़ुदकुशी की कोशिश की। परिवार वाले उन्हें अस्पताल के गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जानिए मामले और सचिन चांदवडे के बारे में सबकुछ.…

PREV
16
सचिन चांदवडे का निधन कैसे हुआ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 25 साल के सचिन चांदवडे ने 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे पुणे में अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटकर जान देने की कोशिश की। परिवार वालों ने स्थित भांपकर उन्हें नीचे उतारा और तुरंत ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत खराब होने की वजह से उन्हें धुले शिफ्ट किया गया, जहां 24 अक्टूबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें : Sachin Chandwade Death: 'जामताड़ा 2' के एक्टर का निधन, 25 की उम्र में की ख़ुदकुशी

26
सचिन चांदवडे ने ख़ुदकुशी क्यों की?

सचिन चांदवडे ने इतनी कम उम्र में ख़ुदकुशी जैसे घातक कदम क्यों उठाया? यह सवाल उनके चाहने वालों के जेहन में कौंध रहा है। लेकिन अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जो जल्दी ही इसके पीछे की वजह से सामने आ सकती है।

36
कहां के रहने वाले थे सचिन चांदवडे?

रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन चांदवडे महाराष्ट्र के जलगांव जिला स्थित उंदिरखेडे गांव के रहने वाले थे। उनके निधन से ना केवल गांव, बल्कि पूरे तालुका में शोक की लहर है। उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और सचिन के दोस्तों और फैन्स में भी उदासी का माहौल है।

46
सचिन चांदवडे ने किन फिल्मों-सीरीज में किया काम?

सचिन चांदवडे ने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'जामताड़ा' के दूसरे सीजन में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। इसके अलावा वे 'विषय क्लोज' नाम की एक फिल्म में भी दिखाई दिए थे। उनकी नई फिल्म 'असुरवन' बनकर तैयार है। लेकिन बदकिस्मती से इसकी रिलीज से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए।

56
पुणे के आईटी पार्क में काम करते थे सचिन चांदवडे

बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले सचिन चांदवडे सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे और पुणे स्थित आईटी पार्क में जॉब भी कर रहे थे। वे एक्टिंग और इंजीनियरिंग दोनों के बीच तालमेल बनाए हुए थे।

66
सचिन चांदवडे ढोल ताशा स्क्वाड से भी जुड़े हुए थे

सचिन चांदवडे इंजीनियर और एक्टर के होने के साथ-साथ ढोल ताशा स्क्वाड के सदस्य भी थे। गणेशोत्सव और गुड़ी पड़वा जैसे त्यौहारों के दौरान उन्हें ढोल बजाते देखा जा सकता था। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी कई तस्वीरें मौजूद हैं।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories