क्या है 27 जून को Kalki 2898 AD रिलीज करने की सबसे बड़ी वजह, जानें मेकर्स का मास्टर प्लान

Why Kalki 2898 AD Release On 27 June. प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सवाल उठ रहा है कि फिल्म को 27 जून को ही क्यों रिलीज किया गया, जबकि ये नॉन हॉलीडे वीक है। आइए, जानते हैं इसके पीछे की खास वजह...

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) धमाके और हंगामे के साथ गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म को देखने लोग उमड़ रहे हैं और उनका जोश देखने लायक है। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि मेकर्स ने Kalki 2898 AD को शुक्रवार की जगह गुरुवार को ही क्यों रिलीज किया, जबकि ये नॉन हॉलीडे वीक है। बताया जा रहा है कि इस तारीख का अंक ज्योतिषी और ज्योतिष दोनों के हिसाब एक विशेष महत्व है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रिलीज डेट का कुछ हद तक महाभारत से भी कनेक्शन है। बता दें कि 600 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म महाभारत और अन्य भारतीय धर्मग्रंथों पर आधारित है,जिसमें 29वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि में भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि को दिखाया गया है।

बार-बार बदली Kalki 2898 AD की रिलीज डेट

Latest Videos

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD पहले मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। 27 जून की रिलीज डेट पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं क्योंकि ये गुरुवार का दिन है और वीक में कोई तीज-त्योहार भी नहीं है। इसका सबसे कारण अंकज्योतिष बताया जा है। खबरों की मानें तो डेट 2898 फिल्म की सेटिंग के लिए खास है क्योंकि यह वह साल है (ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार) जिसमें फिल्म सेट है और तारीख आर्यभट्ट की गणना और भारतीय ग्रंथों पर बेस्ड है। वहीं, 2898 के अलग-अलग अंकों का योग 27 है, जो रिलीज की तारीख से परफेक्ट मैच करता है।

जून 2024 का महाभारत से खास कनेक्शन

मेकर्स ने 27 जून को रिलीज हुई फिल्म पर कोई कमेंट नहीं किया लेकिन कई ज्योतिषियों ने इसका कारण हिंदू कैलेंडर से जुड़ा बताया है। कैलेंडर के हिसाब से जून 2024 के आखिरी वीक में आषाढ़ महीने की शुरुआत होगी। आषाढ़ महीना इस साल 23 जून को शुरू हुआ और 21 जुलाई को समाप्त होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस साल जून महीने में कृष्ण पक्ष 15 के बजाए 13 दिन का है। ज्योतिषियों का दावा है कि आखिरी बार ऐसा 5000 साल पहले हुआ था, महाभारत काल में कुरुक्षेत्र का युद्ध होने से ठीक पहले। कल्कि 2898 एडी आषाढ़ के इस कृष्ण पक्ष की छठीं तारीख को रिलीज हो रही है।

- बता दें कि कल्कि 2898 एडी इंडियन माइथोलॉजी से इंपायर्ड एक डायस्टोपियन साइंस-फाई फिल्म है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन से हैं वो 2 रिकॉर्ड जो देश की एकमात्र हीरोइन दीपिका पादुकोण के नाम

धांसू ओपनिंग वाली 10 फिल्म, Kalki 2898 AD तोड़ पाएगी इन 2 का रिकॉर्ड?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav