'पटाखा' अंदाज में Aabha Paul ने दी शुभकामनाएं, देखें कुछ स्पेशल PHOTOS

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री । XXX Star आभा पॉल का हर अदा सबसे जुदा होती है। वे अक्सर अपना हॉट अंदाज दिखाती हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी, इस दौरान उन्होंने इतना डीप नेक ब्लाउज पहना था कि फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया ।

Rupesh Sahu | Published : Nov 14, 2023 10:59 AM IST / Updated: Jul 17 2024, 06:01 PM IST
17

आभा पॉल ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को पर्व की शुभकामनाएं दी थी। इस दौरान उन्होंने बेहद रिवीलिंग ब्लाउज पहना था ।

27

आभा पॉल के लुक पर फैंस ने उन्हें गजब के कॉमेंट भी दिए हैं। नेटीजन्स ने कहा- आप बहुत पटाखा लग रही हो।

37

वहीं आभा पॉल के इस बोल्ड लुक पर कुछ लोगों ने भद्दे कॉमेंट भी किए हैं।

47

आभा पॉल को उनकी हॉट बेव सीरीज के लिए जाना जाता है। उन्होंने मस्तराम, ट्रिपल एक्स, लोलिता पीजी हाउस में अपनी अदाएं दिखाई हैं।

57

आभा पॉल ने कामसूत्र ( इंग्लिश) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टीवल में तारीफें बटोर चुकी है।

67

मस्तराम एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्रााम पर शेयर करती हैं।

77

आभा पॉल को इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos