आभा पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में दो वीडियो क्लिप शेयर की है । एक वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू साड़ी पहने एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। वे दूध के गिलास का सिप लेती दिख रही हैं। एक दूसरी क्लिप में जाम छलकाते दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । आभा पॉल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट वीडियो और फोटोशूट के जरिए फैंस को अट्रेक्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंन दो डिफरेंट वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में वे बेहद sensuous अंदाज़ में दूध का सिप लेती दिख रही हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में तो वे बकायदा जाम छलकाते हुए नज़र रही हैं।
मस्तराम स्टार ने दिखाई कातिलाना अदाएं
आभा पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो क्लिप शेयर की है । गंदी बात एक्ट्रेस इसमें ब्लू साड़ी पहने एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। उनके सामने एक बड़ी सी टेबिल रखी हुई है। वे बड़ी ही कामुक अंदाज़ में दूध के गिलास का सिप लेती हैं। उनकी नशीली नज़रें सामने किसी शख्स को घूर रहीं होती है । ये क्लिप उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा लग रही है।
आभा पॉल ने बेडरूम से शेयर किया जाम छलकाते हुए वीडियो
आभा पॉल ने अपने अकाउंट से एक और वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें वे अपने बेडरूम में बैठकर जाम छलकाती हुई दिख रही हैं । आभा ने एक बेहद रिवीलिंग नाइटी पहनी हुई है, जिसमें वे अपने डीप क्लीवेज फ्लान्ट करती दिख रही हैं।
आभा पॉल ने कामसूत्र मूवी में किया काम
आभा पॉल वेब सीरीज़ की सबसे हॉट बाला में शुमार की जाती हैं। उन्होंने रूपेश पॉल के डायरेक्शन वाली इग्लिश लैंग्वेज में बनी कामसूत्र 3डी के जरिए साल 2013 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था । ये मूवी साल 2013 में कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित की गई थी ।
आभा पॉल का वर्क फ्रंट
आभा पॉल कई वेब सीरीज़ में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं। वे साल 2019 में एकता कपूर के Alt Balaji की वेब सीरीज गंदी बात में दिखाई दी थीं। इसके अलावा मस्तराम वेब सीरीज में सरिता नायर के रूप में अपनी सेक्सी अदाओं से उन्होंने फैंस को लुभाया था । इसके अलावा आभा ने ट्रिपल एक्स, लोलिता पीजी हाउस, नमकीन और हाय तौबा जैसी कई वेब सीरीज में अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है।