Gauahar Khan ज़ैद दरबार ने 10 महीने बाद दिखाई बेटे की झलक, क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

Published : Mar 21, 2024, 10:35 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 12:04 AM IST
gauahar khan baby shower

सार

गौहर खान और ज़ैद दरबार ( Zaid Darbar and Gauahar Khan ) ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। उनके घर 10 मई, 2023 को बेटे ने जन्म लिया था। इसके बाद से फैंस Zehaan का चेहरा देखना चाहते थे, जिसे आखिरकार सेलेब्रिटी कपल ने रिवील कर दिया है। 

एंटरेटनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ( Gauahar Khan, Zaid Darbar) ने आखिरकार अपने पहले बच्चे ज़ेहान का चेहरा सबको दिखा दिया है। रमज़ान के पवित्र महीने में उमरा के दौरान गौहर और ज़ैद ने बेटे की सेल्फी शेयर की है।

ज़ेहान के चेहरे पर दिखा चांद सा नूर

गुरुवार को, गौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और ज़ैद की  तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें ज़ैद अपने बेटे को  गोद में लिए हुए दिख रहे है ।  ज़ेहान और ज़ैद दोनों बाप- बेटे मैचिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।  गौहर खान काले बुर्के में नज़र आ रही हैं। कपल ने ज़ेहान के चेहरे पर ज़ूम करते हुए कैमरे का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें पूरी फैमिली बेहद खुशनुमा पलों को शेयर कर रहे हैं।

गौहर ने कैप्शन में लिखा, “Just wanted to give our little prince’ first Salaam to the world from the house of the Almighty! May he be pleased with our SonShine!। इसके साथ उन्होंने खुद के मक्का में होने की जानकारी शेयर की है। वहीं अपने आराध्य को शुक्रिया भी कहा है।

 

 

 

गौहर ने ईश्वर को कहा शुक्रिया

गौहर और उनके पति ज़ैद दरबार के घर 10 मई, 2023 को अपने पहले बच्चे ज़ेहान का वेलकम किया था । डिलीवरी का ऐलान करते हुए गौहर ने पोस्ट किया था, "यह एक लड़का है, 10 मई 2023 हमें यह एहसास कराएगा कि खुशी का वास्तव में क्या मतलब है। हम सभी के प्यार और प्रेयर के लिए धन्यवाद देते हैं।

गौहर खान ने किया प्रेगनेंसी का ऐलान

गौहर और ज़ैद की शादी 25 दिसंबर, 2020 को हुई थी। कथित तौर पर, दोनों लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे। दरअसल वे एक स्टोर में किराने का सामान खरीदने गए थे । इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जल्द ही दोनों दोस्त बन गए। फ्रेंडशिप जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी की थी। वहीं दिसंबर 2022 में, दोनों ने एक एनिमेटेड वीडियो के जरिए अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar पर भारी पड़ रही 70 साल के हीरो की फिल्म, 8 दिन से लगातार ज्यादा कमाई कर रही
Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर