
हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म से बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं। लगातार तीन हिट फिल्में देने के बाद लंबे ब्रेक पर रहे साजिद अब अपनी नई फिल्म 'हंड्रेड' के साथ कमबैक कर रहे हैं। खास बात यह है कि जहां उनकी पिछली डेब्यू फिल्म को छोड़ बाकी सभी फिल्में कॉमेडी जॉनर की थीं, वहीं उनकी नई फिल्म हॉरर होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, साजिद खान ने बेहद गुपचुप तरीके से अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग 23 जनवरी, शुक्रवार को बसंत पंचमी के शुभ मौके मुंबई के फिल्म सिटी में शुरू कर दी है।
साजिद खान के निर्देशन में बन रही 'हंड्रेड' से गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में यशवर्धन के अपोजिट नितांशी गोयल नज़र आएंगी, जिन्होंने 2024 में रिलीज हुई 'लापता लेडीज़' से बॉलीवुड कदम रखा और बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर और आइफा अवॉर्ड अपने नाम किया। बाद में नितांशी को अजय देवगन स्टारर 'मैदान' में भी देखा गया था।
गोविंदा के बेटे यशवर्धन की पहली फिल्म 'हंड्रेड' को अमर बुटाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो पहले 'मिशन मजनू', 'मिशन मंगल', 'केसरी', 'टोटल धमाल', 'ट्यूबलाइट' और 'बजरंगी भाईजान' से जुड़ चुके हैं। वे साजिद खान निर्देशित फिल्म 'हिम्मतवाला' (2013) के एसोसिएट प्रोड्यूसर भी रहे हैं। एकता कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं।
साजिद खान ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत हॉरर जॉनर की फिल्म 'डरना ज़रूरी है' से ही की थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी। बाद में उन्होंने लगातार तीन हिट फ़िल्में 'हे बेबी' (2007), 'हाउसफुल' (2010) और 'हाउसफुल 2' (2012) दीं। हालांकि, उनकी पिछली दो फ़िल्में 'हिम्मतवाला' (2013) और 'हमशकल्स' (2014) डिजास्टर साबित हुईं। 2018 में जब देश में #MeToo कैंपेन छाया हुआ था, तब कई महिलाओं ने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद से वे इंडस्ट्री से लगातार गायब चल रहे थे। अब देखना यह कि पर्दे पर उनकी वापसी कैसी होती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।