
सिनेमाघरों में इस वक्त सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का धमाका देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी कमाई से गदर मचा रही है। इसके बाद फैन्स अब जिस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वो है रानी मुखर्जी की मर्दानी 3, जो 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि, फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही इसके ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आ गई है। ये खबर सुनते फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल…
आपको बता दें कि मर्दानी 3 पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अपनी प्लानिंग चेंज की और इसे 30 जनवरी को ही रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि, फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी है, इसके पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी की फिल्म ओटीटी पर आने के लिए अन्य फिल्मों की तरह 8 हफ्तों वाला गाइडलाइन फॉलो करेगी। बताया जा रहा है कि मचअवेटेड थ्रिलर ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म 27 मार्च के बाद ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सीबीएफसी ने 14 जनवरी को फिल्म को U/A (16+) सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 17 मिनट और 7 सेकंड है।
ये भी पढ़ें... Akshay Kumar की पहली फिल्म-पहली हीरोइन कौन, डेब्यू मूवी के लिए कितनी मिली थी फीस?
रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में आईपीएस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाएंगी। इस फ्रैंचाइज के बेबाक अंदाज को बरकरार रखते हुए मर्दानी 3 एक और दिल दहला देने वाली कहानी लेकर आएगी। फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला है और इसे आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी आयुष गुप्ता, दीपक किंगरानी, बलजीत सिंह मारवाह ने मिलकर लिखी है। इसमें रानी के साथ जानकी बोदीवाला, मिखाइल यावलकर और मल्लिका प्रसाद लीड रोल में हैं। बता दें कि मर्दानी 3 एक क्राइम-एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में काम करने रानी को कितनी फीस मिली है, जिसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
मर्दानी फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसकी पहली फिल्म मर्दानी 2014 में रिलीज हुई थी। 21 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 59.55 करोड़ का कारोबार किया था। इसको प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था। वहीं, मर्दानी 2 2019 में रिलीज हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के राइटर-डायरेक्टर गोपी पुथरन थे। इस मूवी ने 67.12 करोड़ कमाए थे और इसका बजट 27 करोड़ था।
ये भी पढ़ें... रानी मुखर्जी का 5 सबसे कमाऊ फिल्में, शाहरुख खान के साथ वाली 3 मूवी 100 करोड़ पार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।