Akshay Kumar की पहली फिल्म-पहली हीरोइन कौन, डेब्यू मूवी के लिए कितनी मिली थी फीस?
अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो गए हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने काफी पापड़ बेले। मॉडलिंग भी की और कई डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर भी काटे। काफी मशक्कत और हाथ-पैर मारने के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली थी।

किस फिल्म से किया था अक्षय कुमार ने डेब्यू?
बता दें कि अक्षय कुमार ने 1987 में आई फिल्म आज में 5 मिनट का रोल किया था। उनकी डेब्यू फिल्म सौगंध थी, जो 25 जनवरी 1991 को रिलीज हुई थी। सौगंध राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म थी। फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी और इनसे बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अक्षय कुमार की पहली हीरोइन का नाम क्या?
अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिया थी। शांतिप्रिया साउथ एक्ट्रेस है और उनकी ये हिंदी में पहली फिल्म थी। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला। वे कुछ ही फिल्मों में नजर आईं और फिर उन्होंने साउथ फिल्मों पर फोकस किया।
ये भी पढ़ें... 10 साल-जनवरी महीना और 7 फिल्मों का गदर, एक ने 1000Cr+ कमा फोड़ डाला BOX OFFICE
कितनी थी अक्षय कुमार की पहली फीस?
पहली फिल्म सौगंध में काम करने अक्षय कुमार को 51 हजार रुपए फीस मिली थी। इस मूवी में अक्षय के साथ राखी, पंकज धीर, मुकेश खन्ना, मयूर वर्मा, अमिता नागिया, रूपा गांगुली, बीना बैनर्जी, पेंटल और अरुण बाली लीड रोल में थे।
अक्षय कुमार की फिल्में
सौगंध के बाद अक्षय कुमार को क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी में काम करने का मौका मिला। डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका किया और अक्षय रातोंरात स्टार बन गए। इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाने लगा और उन्होंने खिलाड़ी सीरीज की कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने हेरा फेरी (2000), धड़कन (2000), अजनबी (2001), अंदाज़ (2003), ऐतराज़ (2004), खाकी (2004) और आन: मेन एट वर्क (2004), वक्त (2005), हॉलिडे (2014), एयरलिफ्ट (2016), जासूसी ड्रामा बेबी (2015), मसाला फिल्म गब्बर इज बैक (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की 2026 में भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल, हैवान जैसी फिल्में रिलीज होगी। वे कुछ अनटाइटल फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। वहीं, 2025 में उनकी स्काई फोर्स, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
ये भी पढ़ें... OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।