शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का जबरदस्त गदर देखने को मिला। फिल्म के अगले दिन के शोज के लिए भी धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है। मूवी के क्रेज को देखते हुए इसके ओटीटी पर रिलीज होने की ताजा जानकारी सामने आ रही है।

डायरेक्टर अनुराग सिंह और सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। फिल्म देखने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई और इसकी एडवांस बुकिंग अभी भी जोरों पर चल रही है। फिल्म का बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बीच इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस खबर को सुनते ही फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। आइए, पढ़ते हैं ओटीटी रिलीज से जुड़ी पूरी अपडेट…

बॉर्डर 2 ओटीटी पर कब -कहां रिलीज होगी?

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग की डिटेल्स भी आ गई हैं। बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म मेकर्स द्वारा इसकी ओटीटी रिलीज की डेट का खुलासा नहीं किया गया है। मूवी सिनेमाघरों में अपना रनटाइम पूरा करने के बाद तकरीबन मार्च के पहले वीक में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो बॉर्डर 2 ने प्री-सेल्स से 200 करोड़ कमाए हैं। इसमें सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल स्ट्रीमिंग डील और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं। फिल्म देशभर में 4,800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। बता दें कि फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह लीड रोल में है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 डायरेक्टर जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई को दिखाया गया था। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा के साथ तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी और राजीव गोस्वामी लीड रोल में थे। सिर्फ 12 करोड़ के बजट वाली इसी मूवी ने 66.70 करोड़ कमाए थे। वहीं, बॉर्डर 2 बसंतर की लड़ाई की कहानी पर बेस्ड है। ये भारत के पश्चिमी क्षेत्र में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लड़ी गई लड़ाइयों में से एक थी। इसका बजट 275 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म ने पहले शाम 6.30 बजे तक 16.24 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

ये भी पढ़ें... सनी देओल की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 डिजास्टर तो एक ने फोड़ा BOX OFFICE-कमाए 600Cr+