10 साल-जनवरी महीना और 7 फिल्मों का गदर, एक ने 1000Cr+ कमा फोड़ डाला BOX OFFICE
हर साल के पहले महीने यानी जनवरी में कई फिल्में रिलीज होती है। साल के शुरुआत में फिल्में देखने का क्रेज लोगों में अलग ही रहता है। इसी बीच आपको पिछले 10 साल में जनवरी में रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाया था।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट जनवरी 2016 में रिलीज हुई थी। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया था। निमरत कौर के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 209.97 करोड़ कमाए थे। जबकि मूवी का बजट 30 करोड़ था।
शाहरुख खान की फिल्म रईस
जनवरी 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था। इसमें शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 308.10 करोड़ का बिजनेस किया था। इसका बजट 87 करोड़ था।
ये भी पढ़ें... शोले वाले डायरेक्टर की 5 बवाली फिल्में, एक का रहा ऐसा गदर बना डाला धुरंधर रिकॉर्ड
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत जनवरी 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ, रजा मुराद और अनुप्रिया गोयनका लीड रोल में थे। फिल्म ने 571.98 करोड़ कमाए थे। इसका बजट190 करोड़ था।
विक्की कौशल की उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना लीड रोल में थे। 46 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 357 करोड़ का बिजनेस किया था।
अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर
अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में अजय के साथ काजोल, सैफ अली खान, नेहा शर्मा, शरद केलकर और ल्यूक केनी लीड रोल में थे। 125 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 368 करोड़ का कारोबार किया था।
शाहरुख खान की पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण,जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1052.50 करोड़ कमाए थे।
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर
जनवरी 2024 में आई ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 344.46 करोड़ करोड़ कमाए थे। बता दें कि जनवरी 2021, 2025 में ऐसी कोई हिट फिल्म नहीं आई। 2026 में सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 से काफी उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।