'मेरे शरीर के हर हिस्से का अपना ऑन-ऑफ बटन है', जानें क्या हो गया ऋतिक रोशन को?

Published : Jan 26, 2026, 12:34 PM IST
'मेरे शरीर के हर हिस्से का अपना ऑन-ऑफ बटन है', जानें क्या हो गया ऋतिक रोशन को?

सार

ऋतिक रोशन ने बैसाखी वाली तस्वीर पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि उनके शरीर के हिस्से अचानक 'ऑफ' हो जाते हैं, जिससे उन्हें चलने और बोलने में भी दिक्कत होती है। इन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों के बावजूद, वह हिम्मत बनाए हुए हैं।

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिटनेस पर किसी को कोई शक नहीं है। लेकिन, हाल ही में जब बैसाखी (Crutches) के सहारे चलते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो फैंस हैरान रह गए। अब इस बारे में खुद ऋतिक ने चुप्पी तोड़ी है और अपने शरीर की अजीब और जटिल स्थिति के बारे में खुलकर बात की है।

बैसाखी वाली फोटो का राज़ क्या है?

डायरेक्टर गोल्डी बहल के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए ऋतिक रोशन को पैर में चोट लगने की वजह से बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया था। यह देखकर उनके करोड़ों फैंस परेशान हो गए थे। इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए ऋतिक ने अपनी सेहत के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है।

शरीर के हिस्सों में ऑन/ऑफ (ON/OFF) बटन!

ऋतिक रोशन ने अपने पोस्ट में बड़े ही मजाकिया अंदाज में और दर्द के बीच भी ह्यूमर के साथ लिखा है। उन्होंने कहा, "मेरा बायां पैर कल अचानक पूरे शरीर से छुट्टी पर चला गया (OFF हो गया)। मुझे लगता है कि मेरे शरीर के हर हिस्से का अपना ऑन और ऑफ बटन है। मेरा बायां पैर, बायां कंधा और दाहिनी एड़ी इस ऑफ बटन का इस्तेमाल ऐसे करते हैं, जैसे यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार हो। यह एक तरह से उस समय के मूड पर तय होता है।"

बोलने में भी होती है मुश्किल

सिर्फ शारीरिक दर्द ही नहीं, बल्कि कभी-कभी उन्हें शब्द बोलने में भी मुश्किल होती है। उन्होंने अपना अजीब अनुभव शेयर करते हुए बताया, "कुछ दिन मेरी जीभ 'डिनर' (Dinner) शब्द कहने से मना कर देती है। एक फिल्म के कोर्टरूम सीन में मुझे सामने वाले को डिनर पर बुलाना था, लेकिन मेरी जीभ ने वह शब्द बोलने से मना कर दिया। तब मजबूरी में मुझे उन्हें बार-बार 'लंच' (Lunch) पर बुलाना पड़ा, क्योंकि उस समय लंच शब्द का ऑन बटन चालू था।"

मानसिक संघर्ष की बात

ऋतिक ने यह सच स्वीकार किया है कि इस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं इंसान को मानसिक रूप से तोड़ देती हैं। उन्होंने अपनी मानसिक मजबूती दिखाते हुए कहा, "मेरे दिमाग की नसें कभी-कभी मुझे लाचारी के अंधेरे कुएं में धकेल देती हैं। ये लगातार नीचे की ओर जाने वाले विचार मुझे तोड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन इन सभी समस्याओं के बीच, मैं चलना सीख रहा हूं।"

करियर अपडेट

ऋतिक रोशन आखिरी बार अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल, वह अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) के कामों में लगे हुए हैं। फैंस दुआ कर रहे हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर बैसाखी के बिना जल्द ठीक होकर फिर से बड़े पर्दे पर चमकें। ऋतिक का यह पोस्ट शारीरिक समस्याओं के बावजूद हिम्मत बनाए रखने की एक मिसाल है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 तीन दिन में बनी सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, देखें Top 5 की लिस्ट
फोटो में दिख रही इस लड़की को पहचाना? सॉफ्टवेयर कंपनी में करती थी जॉब-अब है महशूर एक्ट्रेस