OTT platform पर जॉन अब्राहम का धमाका, Attack पार्ट 1 इस तारीख को रही रिलीज

Published : May 15, 2022, 07:34 AM IST
OTT platform पर जॉन अब्राहम का धमाका,  Attack पार्ट 1 इस तारीख को रही रिलीज

सार

जॉन ने कहा, "'अटैक' मेरे लिए हमेशा खास प्रोजेक्ट है और हमेशा रहेगा, क्योंकि यह भारत के पहले सुपर सैनिक को पेश करने वाली अपनी तरह की अनूठी फिल्म है। यह हमारी मातृभूमि की एक प्रामाणिक कहानी है। इसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एक्शन तकनीक का इस्तेमाल  किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, John Abraham starrer to have an OTT release on May 27 : जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह (John Abraham Jacqueline Fernandez and Rakul Preet Singh)  अभिनीत विज्ञान-फाई एक्शन फिल्म 'अटैक: पार्ट 1' ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। 'अटैक' पहली भारतीय सुपर सैनिक फिल्म है जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। लक्ष्य ने सुमित बथेजा और विशाल कपूर के साथ फिल्म का सह-लेखन भी किया है। 

इस मौके पर जॉन ने कहा, "'अटैक' मेरे लिए हमेशा खास प्रोजेक्ट है और हमेशा रहेगा, क्योंकि यह भारत के पहले सुपर सैनिक को पेश करने वाली अपनी तरह की अनूठी फिल्म है। यह हमारी मातृभूमि की एक प्रामाणिक कहानी है। इसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एक्शन तकनीक का इस्तेमाल  किया गया है। मुझे खुशी है कि इस फिल्म को दुनिया भर के एक्शन प्रेमियों तक पहुंचाने में हमें ZEE5 का सपोर्ट मिला है।"

अर्जुन शेरगिल की भूमिका में जॉन अब्राहम
फिल्म में जॉन अब्राहम ने अर्जुन शेरगिल की भूमिका निभाई है, जो एक भारतीय सेना अधिकारी है, जो एक आतंकवादी हमले के बाद permanent paralysis का शिकार हो जाता है ।  जैकलीन फर्नांडीस ( Jacqueline Fernandes) ने इस फिल्म में अर्जुन शेरगिल की प्रेमिका का किरदार निभाया है। 

इंटेलिजेंस रोबोटिक असिस्टेंट तकनीक का प्रदर्शन 
 भारतीय सेना में शुरू की गई नई तकनीक, इंटेलिजेंस रोबोटिक असिस्टेंट (IRA) चिप की कमान के तहत अर्जुन अपने मिशन के साथ फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम है, इस दौरान संसद पर हमले से देश के टॉप मिनिस्टर को बचाने की जिम्मेदारी निभाने का मौका आता है।  

इमोशन को भी दांव पर लगाया
निर्देशक लक्ष्य राज आनंद ( Director Lakshya Raj Anand) ने कहा, "भारत के घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हमारी फिल्म अटैक को जरुर देखें। भारत का पहला सुपर सैनिक को क्रिएट करने के  लिए हमने इमोशन को भी दांव पर लगाया है। हमने इसे  पसीने और आंसुओं से सींच कर बनाया है।  हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेंगे। अपने डिजिटल प्रीमियर के जरिए हमले के लिए तैयार हो जाइए",   हम आपका भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हो जाएं। जयंतीलाल गड्डा के पेन स्टूडियोज, जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT platform ZEE5) पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस