कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। उनका नाम 17 साल की करीना कुबिलियूट के साथ जुड़ रहा है। लोग इसे लेकर स्टार को ट्रोल भी कर रहे हैं। अब इस मामले में नई कहानी सामने आई है, जो लोगों के संदेह को और भी बढ़ा रही है।
दरअसल, जब से 35 साल के कार्तिक आर्यन और उनसे 18 साल छोटी करीना कुबिलियूट की गोवा वैकेशन की तस्वीरें वायरल हुई हैं, तभी से दोनों का नाम जुड़ रहा है। हालांकि, दोनों ने सिंगल-सिंगल तस्वीर शेयर की थी। लेकिन ये एक ही बीच थीं, जिसके चलते लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब यह जानकारी सामने आई है कि कार्तिक और करीना दोनों गोवा वैकेशन के दौरान एक ही होटल में ठहरे थे।
25
जनवरी के पहले हफ्ते में गोवा पहुंचे थे कार्तिक-करीना
कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियूट जनवरी के पहले हफ्ते में गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “जी हां, कार्तिक और और अन्य मेहमान गोवा के सेंट रेगिस होटल में एक ही टाइम पर ठहरे हुए थे।”
क्या कार्तिक और करीना ने होटल में रूम भी शेयर किया था?
इसी रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र के हवाले से कार्तिक और करीना के एक ही होटल में ठहरे होने की पुष्टि करते हुए कहा, "दोनों होटल के अंदर अलग-अलग कमरे में रुके थे।"इस वेबसाइट कि मानें तो जब उन्होंने होटल मैनेजमेंट से इस बारे में बात की तो उन्होंने प्राइवेसी रूल्स का हवाला देते हुए कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।
45
कार्तिक आर्यन कर रहे थे करीना कुबिलियूट को फॉलो
जनवरी की शुरुआत में कार्तिक और करीना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरीज शेयर की थीं, जसमें उन्हें गोवा बीच पर चिल करते देखा जा सकता था। हालांकि, तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं थे, लेकिन लोकेशन एक ही थी। इसके अलावा बैकग्राउंड में दिख रहे टॉवल्स भी एक जैसे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त तक कार्तिक करीना को फॉलो कर रहे थे। लेकिन विवाद के बाद उन्होंने उन्हें अनफॉलो कर दिया।
करीना कुबिलियूट ने किया कार्तिक को पहचानने से इनकार
जब 17 साल की नाबालिग करीना कुबिलियूट के साथ नाम जुड़ने पर कार्तिक आर्यन को ट्रोल किया गया तो वे खुद सामने आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे कार्तिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं। इतना ही नहीं, करीना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का बायो बदला और लिखा, "I don’t know Kartik. I am not his gf i am on a family vacation" (मैं कार्तिक आर्यन को नहीं जानती। मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं। मैं फैमिली वैकेशन पर हूं।")
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।