कृति सेनन अब इस बिजनेस में आजमाएंगी हाथ, इंडस्ट्री में 8 साल पूरा होते ही लिया बड़ा फैसला,ये हैं नए पार्टनर

Published : May 23, 2022, 02:55 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 03:27 PM IST
 कृति सेनन अब इस बिजनेस में आजमाएंगी हाथ, इंडस्ट्री में 8 साल पूरा होते ही लिया बड़ा फैसला,ये हैं नए पार्टनर

सार

कृति सेनन ( Kriti Sanon) ने फिल्म इंडस्ट्री में आज यानि 23 मई को 8 साल पूरे कर लिए हैं, इस मौके पर, उन्होंने एक बिजनेसमैन के रूप में अपने नए कारोबार शुरु किए जाने का ऐलान किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kriti Sanon will now try her hand in this business :  कृति सेनन ( Kriti Sanon)  को फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। उन्होंने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म हीरोपंती के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस एक्ट्रेस ने कई सुपहहिट फिल्मों में अदाकारी का जौहर दिखाया है। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में राब्ता, दिलवाले, बरेली की बर्फी, हम दो हमारे दो, लुका चुप्पी, मिमी शामिल हैं।

कृति सेनन ने फिल्म इंडस्ट्री में आज यानि 23 मई को 8 साल पूरे कर लिए हैं, इस मौके पर, उन्होंने एक बिजनेसमैन के रूप में अपने नए कारोबार शुरु किए जाने का ऐलान किया है। 

 फिटनेस कम्युनिटी में करेंगी इंवेस्ट
हाउसफुल 4 में मेगास्टार के बीच अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी कृति सेनन को सबसे फिट एक्ट्रेस के रुप में जाना जाता है। वहीं कृति ने फिटनेस को ही अपना नेक्सट करियर बिजनेस के रुप में चुना है। वे  3 अन्य सहयोगियों के साथ जिसमें , रॉबिन बहल, करण साहनी और अनुष्का नंदनी के नाम शामिल हैं, साथ एक फिटनेस कम्युनिटी में इंवेस्ट करने जा रही हैं। उन्होंने इसमें निवेश की घोषणा करके इसे एक लेवल पर ले जाने की बात कही है। 

इस फिल्म के लिए किया था 15 किलो वजन कम
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खबर शेयर की है। उन्होंने फिटनेस कम्युनिटी में अपने नए बिजनेस "द ट्राइब" का ऐलान किया है। अपने कैप्शन में, कृति ने यह भी खुलासा किया कि उनकी निजी फिटनेस यात्रा, साल 2021 की फिल्म मिमी के बाद शुरू हुई, जहां उन्होंने फिल्म के लिए 15 किलो वजन कम किया था।

ये प्रोजेक्ट में कर रहीं काम
कृति सेनन फिल्मों में भी एक्टिव रहेंगी, बच्चन पांडे समेत कई फिल्मों की लाइनअप उनके पास है। वह अपकमिंग फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इसके बाद, वह वरुण धवन की सह-अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेदिया में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा, उनके पास कार्तिक आर्यन के साथ तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु का हिंदी रीमेक शहजादा भी है। वह ओम राउत की आदिपुरुष और अनुराग कश्यप की अघोषित  फिल्म में भी दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें

सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!