पाक सिंगर के न्यूड वीडियो ने मचाया था कोहराम, फिर राबी पीराज़ादा ने काबा पहुंचकर किया था ये काम

राबी पीरज़ादा ने कहा कि जिन बाहरी लोगों ने मेरे खिलाफ साजिशें की उन्हें मेरा मन गोली मारने को करता था । उन्होंने यह भी बताया कि वे खाना-ए-काबा (मक्का) गई और उन सभी लोगों के लिए उन्होंने बद्दुआएं कीं थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rabi Pirzada nude Video: पाकिस्तान की बेहद फेमस सिंगर राबी पीराज़ादा ( Rabi Pirzada) का तकरीबन दो साल पहले न्यूड वीडियो वायरल हो गए थे, इस पर भारत के पड़ोसी देश में कोहराम भी मच गया था। वहीं राबी ने इन तमाम वीडियोज़ के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि यह  ये वीडियो उन्होंने खुद ही शूट किए थे।  राबी के मुताबिक उन्होंने जब अपना मोबाइल बेचा तो ये सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे। लेकिन जिस शख्श को उन्होंने अपना ये मोबाइल बेचा था, उसने ये तमाम वीडियो रिकवर करके वायरल कर दिए थे।   

काबा पहुंचकर की थी बद्दुआएं 

Latest Videos

सिंगर राबी पीरज़ादा  ने 2019 में अपने वायरल वीडियो के बारे में एक यूट्यूब चैनल पर अपना पक्ष रहा, उन्होंने कहा है कि उनकी फैमिली इस बारे में सब कुछ जानती है। मेरे परिवार वालों ने किस तरह रिएक्ट किया इस पर तो मैं कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन  जिन बाहरी लोगों ने मेरे खिलाफ साजिशें की उन्हें मेरा मन गोली मारने को करता था । राबी पीरजादा ने यह भी बताया कि वे खाना-ए-काबा (मक्का) गई और उन सभी लोगों के लिए उन्होंने बद्दुआएं कीं थी। 

 

न्यूड वीडियो वायरल होने को बताया हादसा
सिंगर पीरजादा ने ये भी कहा कि उनका नेचर शुरु ही विद्रोही था, इस वजह से वे अपने मन की ही करती थीं। एक्ट्रेस ने अपने न्यूड वीडियो के लीक होने को एक एक्सीडेंट बताया है। राबी ने कहा कि उन्हें लोगों ने ये भी कहा कि ये सभी क्लिप ब्वॉयफ्रेंड ने लीक किए हैं, हालांकि इस तरह के आरोपों पर उन्हें हंसी आ रही थी।  

 

राबी पीरजादा ने कई बड़े सेलेब्रिटी के वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन इन्हें जल्द ही हटा लिए जाते हैं। लेकिन उनके  वीडियो आज भी मौजूद हैं। इसके लिए  उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है । राबी ने कहा वे अपनी लाइफ के अहम 15 साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खपा दिए, अब मैं अल्लाह से माफी मांगते हुए बाकि जिंदगी उनकी इबादत में बिताना चाहती हूं। 

ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम