The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान

Published : Jan 27, 2026, 06:42 PM IST

द 50 जल्दी ही शुरू होने वाला है। दर्शक इस शो के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस शो से जुड़ी ताजा जानकारियां सामने आती रहती है। इसी बीच खबर आ रही है कि इसमें शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी है, जो पहले भी रियलिटी शो जीत चुके हैं। 

PREV
15
प्रिंस नरूला

द 50 के कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला उनमें से एक हैं, जो पहले भी रियलिटी शो जीत चुके हैं। बता दें कि प्रिंस 4 रियलिटी शोज के विनर रहे हैं। उन्होंने एमटीवी रोडीज 12, एमटीवी स्पिलट्सविला 8 , बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 जीता है। उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

25
दिव्या अग्रवाल-हामिद बरकजी

दिव्या अग्रवाल 2 रियलिटी शोज की विनर रह चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 1 और ऐस ऑफ स्पेस शोज जीते थे। वहीं, हामिद बरकजी एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन और स्प्लिट्सविलाX4 के विनर रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें... अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी

35
शिव ठाकरे-उर्वशी ढोलकिया

शिव ठाकरे ने बिग बॉस मराठी 2 जीता था। उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस 6 की विनर रही हैं। इनके अलावा सिद्धार्थ भारद्वाज ने स्प्लिट्सविला 2, डिनो जेम्स ने खतरों का खिलाड़ी 13 और मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 जीता था।

45
द 50 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

द 50 शो में 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम हैं- करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, रिद्धी डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बार्कजी, डिंपल सिंह, मैक्स्टर्न, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, दिग्विजय राठी, नतालिया, खानजादी, फैज बलोच, मनीषा रानी, आरूष चावला, रिद्धिमा पंडित, श्रुतिका अर्जुन, सिंगर काका, भाव्या सिंह, उर्वशी ढोलकिया, नेहल चुडामसा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, बेबिका ध्रुवे, रजत दलाल आदि हैं।

55
कब शुरू होगा द 50

द 50 का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा। इसे कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि शो में द लायन नाम का एक गेम मास्टर होगा। इसके साथ 2 लोमड़ियां, 2 कुत्ते और 2 खरगोश भी होंगे, जो कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे। सभी प्रतिभागी एक महल में रहेंगे, जो 10000 वर्ग फुट में फैला है।

ये भी पढ़ें... The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories