जब बात हल्की-फुल्की और सिचुएशनल कॉमेडी की हो तो पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी दर्शकों को निराश नहीं करती। ‘राहु केतु’ पहले ही सीन से साफ कर देती है कि यह फिल्म भारी जोक्स या शोर-शराबे वाली कॉमेडी नहीं, बल्कि रिलैक्सिंग एंटरटेनमेंट देने आई है।
फिल्म की कहानी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे और शांत कस्बे में सेट है। यहां लेखक चूरू लाल शर्मा (मनु ऋषि चड्डा) अपनी नाकाम ज़िंदगी और अधूरी कहानियों से जूझ रहा है। तभी उसकी ज़िंदगी में आते हैं रहस्यमयी फूफाजी (पीयूष मिश्रा), जिनके पास मौजूद एक जादुई किताब पूरे घटनाक्रम को बदल देती है। इसी किताब से जन्म लेते हैं राहु और केतु, जिनकी मौजूदगी से कस्बे में अफवाहें, डर और हास्य का अजीब मेल देखने को मिलता है। लोग इन्हें अपशकुन मानते हैं, लेकिन दर्शकों के लिए यही किरदार फिल्म का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट फैक्टर बन जाते हैं। इसी बीच मीनू (शालिनी पांडे) और सनकी अपराधी मोर्देखाई (चंकी पांडे) की एंट्री कहानी को और रोचक बना देती है।
25
'राहू केतु' की स्टार कास्ट की एक्टिंग कैसी है?
वरुण शर्मा राहु के किरदार में पूरी तरह छा जाते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन फिल्म की जान हैं। वहीं पुलकित सम्राट केतु के रोल में सहज और एनर्जेटिक नजर आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री कई सीन को यादगार बना देती है। शालिनी पांडे अपने किरदार में सादगी और फ्रेशनेस लाती हैं। पीयूष मिश्रा फूफाजी के रोल में रहस्य और हास्य का बेहतरीन संतुलन बनाए रखते हैं। चंकी पांडे का मोर्देखाई थोड़ा अजीब, थोड़ा डरावना और काफी मज़ेदार है। सपोर्टिंग कास्ट में अमित सियाल, मनु ऋषि चड्डा और सुमित गुलाटी फिल्म को मजबूती देते हैं।
35
कैसा है 'राहू केतु' का डायरेक्शन?
निर्देशक विपुल विज की यह डेब्यू फिल्म कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ती है। कॉमेडी ज़बरदस्ती नहीं लगती, बल्कि कहानी की परिस्थितियों से निकलकर आती है। हालांकि कुछ जगह फिल्म की लंबाई महसूस होती है, लेकिन मज़ेदार सीन उस कमी को काफी हद तक संभाल लेते हैं। हिमाचल की खूबसूरत लोकेशंस फिल्म को विज़ुअली आकर्षक बनाती हैं और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के हल्के-फुल्के मूड के साथ अच्छी तरह फिट बैठता है।
45
Rahu Ketu Movie क्यों देखें?
अगर आप बिना दिमाग लगाए सिर्फ हंसना और एंटरटेन होना चाहते हैं, तो ‘राहु केतु’ आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इन तीन वजह से आप फिल्म देख सकते हैं:-
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की शानदार जोड़ी
सिचुएशनल कॉमेडी और फैंटेसी का हल्का तड़का
आसान, साफ-सुथरा और फैमिली फ्रेंडली एंटरटेनमेंट
55
राहू केतु की रेटिंग
‘राहु केतु’ एक ऐसी फिल्म है जो ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं जगाती, लेकिन अपना काम ईमानदारी से करती है। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए है जो थिएटर में जाकर सुकून के साथ हंसना चाहते हैं। हमारी ओर से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।