रजनीकांत ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कमल हासन भी समर्थन में उतरे

Published : Feb 26, 2020, 11:53 PM IST
रजनीकांत ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कमल हासन भी समर्थन में उतरे

सार

सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिंसा से कड़ाई से निपटना चाहिए था। 

चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिंसा से कड़ाई से निपटना चाहिए था। जिसके बाद साउथ के सुपरस्टार कमल हासन भी उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए रजनीकांत को शाबासी दी है।   

अभिनेता ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन को हिंसक नहीं होना चाहिए और उन्होंने अपने उस पुराने बयान को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीएए मुस्लिमों को प्रभावित करता है तो वह मुस्लिमों के साथ खड़े हैं।

भाजपा ने नाम जोड़े जाने पर जताया दुख 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर यह केंद्र सरकार की खुफिया विफलता है। मैं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।’’ अभिनेता ने मीडिया के एक तबके द्वारा उनके संबंध भाजपा से जोड़े जाने पर भी दुख व्यक्त किया।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस