Ranveer Singh ने गर्मियों में इस कूल लुक से मचाई सनसनी, Arjun Kapoor तो हो गए फिदा, देखें नया अंदाज

गली बॉय इस समय अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार ( Jayeshbhai Jordaar) के प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं चर्चाओं में रहने का कोई मौका वे इस समय वे हाथ से नहीं जाने दे रहे। है। उनका ये नया लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranveer Singh Fashion Game In New Pics : रणवीर सिंह का फैशन स्टाइल एकदम जुदा है। उनका गर्मियों के लिए ये ड्रेंसिंग आपके लिए एक सजेशन हो सकता है। बीते दिन इस एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऑल-पर्पल आउटफिट में एक पोस्ट शेयर की है। इन तस्वीरों में अभिनेता मैचिंग पैंट के साथ फ्लोरल पर्पल शर्ट ( floral purple shirt paired with matching pants) में डैपर की तरह नजर आ रहे हैं । उन्होंने अपने लुक को पर्ल नेकलेस से एक्सेसराइज़ किया और पर्पल सनग्लासेस और ग्रे कलर की हैट के साथ स्टनिंग लुक दिखाया है। 


गली बॉय इस समय अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार ( Jayeshbhai Jordaar) के प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं चर्चाओं में रहने का कोई मौका bs इस समय वे हाथ से नहीं जाने दे रहे। है। उनका ये नया लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। शानदार पिक को पोस्ट करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन को छोड़ दिया है। रणवीर, चाहते हैं कि उनके फॉलोअर्स ही कैप्शन सजेस्ट करें। उनकी इस पोस्ट की बाद उनके चहेते अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) ने सबसे पहले कॉमेन्ट किया है। अर्जुन कपूर ने लिखा  "पर्पल पैच," जबकि उनके एक फैन ने लिखा, "नो वर्ड्स, ओनली इमोशन्स

Latest Videos

देखें उनका स्टनिंग लुक- 

जयेशभाई जोरदार हो रही जल्द रिलीज
रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज के पहले दर्शकों के बीच माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में वो लीड रोल प्ले कर रहे हैं।  ये फिल्म महिलाओं को समाज में पुरुषों के समान अधिकारों की वकालत करती है। दिव्यांग ठक्कर ( Divyang Thakkar ) द्वारा अभिनीत, फिल्म में शालिनी पांडे, रत्ना पाठक शाह और बोमन ईरानी ( Shalini Panday, Ratna Pathak Shah and Boman Irani) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज़ होगी। 

इंस्टाग्राम पर पहले भी दिखाया स्टनिंग लुक
इससे पहले, रणवीर सिंह ने एक बहुरंगी शर्ट और  डेनिम पेंट ( multi-coloured shirt and quirky denim) पहने एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट को रेनबो इमोटिकॉन (rainbow emoticon) के साथ कैप्शन दिया, इस पर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने सबसे पहल कॉमेन्ट किया था। उन्होंने  लिखा, "सनशाइन," उसके बाद एक सन इमोटिकॉन भी लगाया था।

ये फिल्में भी होंगी जल्द रिलीज 
जयेशभाई जोरदार के इस महीने रिलीज होने के बाद, रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सर्कस ( Cirkus) रिलीज हो सकती है। वहीं वे करण जौहर ( Karan Johar) के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) के साथ दिखाई देंगे।

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts