रश्मिका मंदाना ने बताया हीरोइनों के चमकने का सीक्रेट, अभिनेत्री के इस बयान से मचेगा बवाल?

Published : Jan 26, 2026, 11:34 AM IST

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से 'नेशनल क्रश' बन चुकीं रश्मिका मंदाना अब सिर्फ 'बबली' किरदारों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि कुछ अलग करने की राह पर हैं। हाल ही में रश्मिका ने एक नया बयान दिया है। पूरी स्टोरी पढ़िए...

PREV
17

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से 'नेशनल क्रश' बन चुकीं रश्मिका मंदाना अब सिर्फ 'बबली' किरदारों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि एक अलग रास्ते पर चल रही हैं। हाल के दिनों में उनकी चुनी हुई फिल्मों को देखें तो साफ है कि वह कमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ गंभीर और महिला-केंद्रित किरदारों पर भी ज्यादा जोर दे रही हैं।

27

बदलते किरदारों का चुनाव

रश्मिका की आने वाली फिल्में 'द गर्लफ्रेंड' (The Girlfriend) और 'मैसा' (Mysaa) ने पहले ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। ये आम फिल्मों की तरह नहीं हैं, बल्कि इनकी कहानी हीरोइन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन, इस बदलाव पर रश्मिका की राय कुछ और ही है...

37

उन्होंने साफ किया, "मैं अपनी फिल्मों के चुनाव में कोई जानबूझकर रणनीति नहीं अपना रही हूं। अगर मुझे कहानी पसंद आती है, तभी मैं उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करती हूं। मेरी फिल्में चुनने का तरीका पहले जैसा ही है।"

47

लेखकों और निर्देशकों से रश्मिका की अपील

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए रश्मिका ने एक अहम बात पर जोर दिया। "मैं उम्मीद करती हूं कि लेखक और निर्देशक महिलाओं के लिए ज्यादा दमदार और पावरफुल किरदार लिखें। महिलाओं में बेहतरीन एक्टिंग की क्षमता होती है और स्क्रीन पर दर्शकों को बांधे रखने की ताकत भी होती है।"

57

रश्मिका कहती हैं, "जब हमें सही तरीके से लिखे गए किरदार मिलते हैं, तभी हम उनके साथ पूरा न्याय कर पाते हैं।" इसके अलावा, उनका एक बड़ा सपना है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री में आएं, अपनी कहानियां सुनाएं और फिल्में डायरेक्ट करें।

67

बायोपिक और पीरियड फिल्मों में दिलचस्पी

अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बताते हुए रश्मिका ने कहा कि उन्हें बायोपिक (जीवन पर आधारित फिल्में) और पीरियड फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी है। उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा, "मैं खुद को किसी एक दायरे में बांधना नहीं चाहती। मैं कला के सभी पहलुओं को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मैंने अभी-अभी अलग-अलग तरह की फिल्में करना शुरू किया है, एक एक्टर के तौर पर अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है।"

77

कुल मिलाकर, रश्मिका मंदाना सिर्फ एक ग्लैमर डॉल बनकर नहीं रहना चाहतीं, बल्कि अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उनका यह कहना कि 'अगर कहानी दमदार हो तो एक्ट्रेस का करियर भी दमदार होता है', अब बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक चर्चा का विषय बन गया है। फैंस रश्मिका के इस नए अवतार को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories