सपना चौधरी ने नए गाने में विवेक राघव संग दिखाए हॉट डांस मूव्स, वीडियो को टकटकी लगाकर देख रहे दर्शक

Sapna Choudhary shows hot dance moves :  हरियाणा और देश की टॉप डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग 'झुमके' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस वीडियो सांग में  सपना चौधरी का लुक भी बेहद शानदार दिखाई दे रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary shows hot dance moves : हरियाणा के बाद पूरे देश में नाम कमाने वाली डांस क्वीन सपना चौधरी की हर अदा दर्शकों को पसंद है। उनके डांस में गजब का आकर्षण है। उनके डांस मूव्स भले ही बोल्ड ना हो पर उनकी अदा दर्शकों को भा जाती है। सपना के डांसिंग स्टाइल को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में पहुंच चुकी है। सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो का इंतजार पूरी हो गया है।  सपना का एक नया एलबम यूट्यूब पर जारी कर दिया गया । इसे देखकर आप भी मस्त मगन हो जाएंगे। 

 टकटकी लगाकर देख रहे दर्शक
हरियाणवी डांसर जब ठुमके लगाती हैं तो सोशल मीडिया हिल जाता है। उनके फैंस ना केवल उनेक गानों को पसंद करते हैं बल्कि जमकर शेयरिंग भी करते हैं। यही कारण है कि सपना चौधरी सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई हैं। सपना का बेबाक अंदाज और अल्हड़ जवानी के डांस स्टेप्स सफलता की गांटी बन गए हैं। यूं तो सपना के सैकड़ों वीडियो यूट्यूब के तहखाने में मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी दर्शकों को उनके नए गानों की ख्वाहिश बनी रहती है। सपना की मटकती कमर, लचकते पैर, बहकता बदन देखने के लिए फैंस बेसब्र हुए जाते हैं। गाने रिलीज होते ही कई दफा तो फैंस बस टकटकी लगाए देखते रहते हैं। 

Latest Videos

लेटेस्ट सॉन्ग 'झुमके' हुआ रिलीज
हरियाणा और देश की टॉप डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग 'झुमके' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस वीडियो सांग में  सपना चौधरी का लुक भी बेहद शानदार दिखाई दे रहा है।  'झुमके' टाइटल से ही समझ में आ रहा है कि उन्होंने इसमें फुल टू हरियाणवी टच दिखाया होगा, तो उनका पहनावा इस गाने में हरियणवी ही है। इस गाने में उनके साथ जाने माने डांसिग स्टार विवेक राघव भी दिखाई दे रहे हैं।

 

कुछ घंटों में 9 लाख से ज्याद व्यूज
हरियाणवी गाना VATS RECORDS के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। कुछ घंटों में ही इस गाने को 908,658 views मिल चुके हैं। वहीं इस गाने को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।  इस गाने में आवाज यूके हरियाणवी ( Uk Haryanvi ) की है।  गाने के बोल मोहित बजरिया के हैं। 

 
Staring ( कलाकार) : Sapna Choudhary & Vivek Raghav
Song गाना : Jhumke (Official Video )
Singer गायक ; Uk Haryanvi
Lyrics बोल : Mohit Majriya
Music संगीत - Gulshan Music (8168614500)
Director निर्देशक - Ameet Choudhary

और पढ़ें:

अनुपम खेर ने साइकिल और पैदल चलने वालों को देश के लिए बताया खतरनाक, देखें ये VIDEO

Urfi Javed को कम कपड़ों में देखें फैंस को लगा झटका, बोले-धरती खतरे में है

अनुराग कश्यप और अबॉर्शन को लेकर मंदाना करीमी ने किया खुलासा, फिर लगी रोने

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह