
Allu Arjun Film AA22xA6 Update: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपने नई अनटाइटल फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। एटली कुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स सामने आती रहती हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ी एक धमाका करने वाली ताजा जानकारी सामने आई हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 1-2 नहीं बल्कि 5 हीरीइनें होगी। इनमें से 3 बॉलीवुड की हसीनाएं हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का नाम फिलहाल AA22xA6 बताया जा रहा है। ये एक साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल फिल्मों होगी।
आपको बता दें कि 2024 में आई फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अल्लू अर्जुन ने अब अपनी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने इस बार अल्लू अर्जुन से हाथ मिलाया है। दोनों की फिल्म AA22xA6 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें अल्लू अर्जुन ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसमें एक रोल लीड हीरो का होगा तो दूसरा खूंखार विलेन का। तीसरे किरदार को लेकर बताया जा रहा है कि ये एनिमेटेड होगा। इस फिल्म के लिए एटली कुमार ने इंटरनेशनल वीएफएक्स एक्सपर्ट्स के साथ काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, अल्लू अर्जुन भी अपने किरदार को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे अपनी फिटनेस, स्टाइलिंग और डिफरेंट लुक पर फोकस कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म सिर्फ साइंस-फिक्शन मूवी नहीं है बल्कि इसमें 5 लीडिंग लेडीज भी हैं, जो ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कुछ बड़े नाम और राइजिंग स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इसमें दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर का नाम तकरीबन फाइनल हो चुका है। चर्चा में है इसमें किंगडम एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे भी हो सकती हैं। इनके अलावा एक और हीरोइन होगी, जिसके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ। ये कोई पॉप स्टार या फिर हॉलीवुड एक्ट्रेस भी हो सकती है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 के बजट की बात करें तो इसे 700 करोड़ में बनाया जाएगा। ये फिल्म टाइम ट्रैवल बेस्ड साइंस फिक्शन मूवी होगी। हॉलीवुड फिल्मों की तरह इसके सीन्स काफी शानदार होंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होने की उम्मीद है और निर्माता इसे 2026 में रिलीज कर सकते हैं।