'ग़दर 2' और 'OMG 2' को टक्कर देने आ रही रजनीकांत की 'जेलर', रिलीज हुआ फिल्म का धांसू ट्रेलर

Published : Aug 02, 2023, 09:46 PM IST
Jailer Rajinikanth Movie

सार

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर में 72 साल के रजनीकांत का एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' (Jailer) का ट्रेलर बुधवार शाम लॉन्च किया गया। ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में 72 साल के रजनी का अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि ट्रेलर में रजनी अपनी उम्र को मात दे रहे हैं। उन्हें देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि वे 72 साल के हो चुके हैं। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है और पहली नजर में यह काफी बेहतर समझ आ रहा है।

रजनीकांत के जेलर के ट्रेलर में क्या खास?

अगर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के ट्रेलर की बात करें तो इसमें वे दोहरा किरदार जीते नजर आ रहे हैं। एक ओर एक फैमिली मैन है, जो साधारण सी जिंदगी जीता है। पुलिस ऑफिसर के बेटे के जूतों पर पॉलिश करता है, किराना खरीदता है। दूसरी ओर एक क्रूर रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है, जिसका आज भी खलनायकों के बीच डर है। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ की झलक भी देखने को मिल रही है और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म में गैंग लीडर के रोल में दिखाई देंगे।

'जेलर' के ट्रेलर ने खड़े किए रोंगटे

जेलर का ट्रेलर देखने के बाद इंटेरनेट यूजर्स रजनीकांत की सराहना कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "रोंगटे खड़े हो गए और आंसू बह निकले।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "रजनी सर सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे, बल्कि अपने किरदार को जी रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "कोई भी रजनीकांत+अनिरुद्ध+नेल्सन के कॉम्बो को मैच नहीं कर सकता।" एक यूजर का कमेंट है, "फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो गए। लेकिन यह आदमी आज भी भीड़ को थिएटर्स तक खींच लाता है। क्या आदमी है। हमेशा इसका सुपरफैन हूं। स्टाइल का किंग, तमिल सिनेमा का गर्व।"

10 अगस्त को रिलीज होगी ‘जेलर’

बात 'जेलर' की करें तो इसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है, जबकि इसे संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के अलावा मोहनलाल, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिर्ना मेनन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, नागा बाबू और योगी बाबू जैसे एक्टर्स ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' और अक्षय कुमार अभिनीत 'OMG 2' को कड़ी टक्कर देगी, जो इससे ठीक एक दिन बाद यानी 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।

और पढ़ें…

31 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस की तबियत बिगड़ी, फिलहाल डॉक्टर्स ने निगरानी में रखा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किसी ने खींचा-किसी ने धक्का दिया, प्रभास की हीरोइन के साथ ऐसी बेहूदगी, देखें Video
Bha Bha Ba Actor Dileep Net Worth: जानें कितने अमीर हैं अभिनेता दिलीप