SIIMA में RRR, कांतारा, KGF 2 को मिले इतने नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट

SIIMA साउथ इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर अवार्ड शो में से एक है। इस बार 2022 की कई सुपरहिट फिल्में नॉमिनेट हुई हैं। 'आरआरआर', यश की 'केजीएफ 2', मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 1' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को कई कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिले हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क : SIIMA (South Indian International Movie Awards ) साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा आयोजन है। इसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से सभी फेमस सेलेब्रिटी शिरकत करते हैं। 1 अगस्त को SIIMA 2023 के लिए नामॉनेशन का ऐलान किया गया था । इसमें 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', 'कंतारा' और 'पोन्नियिन सेलवन 2' ( 'RRR', 'KGF 2', 'Kantara' and 'Ponniyin Selvan 2' ) को कई नॉमिनेशन मिले हैं।

SIIMA 2023 नॉमिनेशन लिस्ट जारी

Latest Videos

SIIMA साउथ इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर अवार्ड शो में से एक रहा है। इस बार 2022 की कई सुपरहिट फिल्में नॉमिनेट हुई हैं।

तेलुगु ( TELUGU)

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के साथ अपनी सबसे बड़ी हिट देखी है। 'आरआरआर' को SIIMA 2023 में 11 नॉमिनेशन मिले हैं । दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ( Dulquer Salmaan, Mrunal Thakur) की 'सीता रामम' ( Sita Ramam ) को 10 नॉमिनेशन मिले हैं।

'डीजे टिल्लू', 'कार्तिकेय 2' और 'मेजर' ( DJ Tillu, Karthikeya 2 and Major अन्य फिल्में हैं जिन्हें बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है।

तमिल ( TAMIL )

मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1' ( Ponniyin Selvan: Part 1) को 10 कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिले हैं । लोकेश कनगराज की 'विक्रम' 9 नॉमिनेशन में मिले हैं। वहीं 'लव टुडे', 'थिरुचित्राम्बलम' और 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ( Love Today, Thiruchitrambalam, Rocketry : The Nambi Effect ) अन्य फिल्में हैं, जिन्हें बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।

 

मलयालम ( MALAYALAM )

अमल नीरद ( Amal Neerad ) के डायरेक्शन में ममूटी की भीष्म पर्व ( Bheeshma Parvam ) को आठ नॉमिनेशन मिले, वहीं टोविनो थॉमस की 'थल्लुमाला' को SIIMA 2023 में 7 नॉमिनेशन मिले हैं । 'हृदयम', 'जया जया जया हे', 'ना थान केस कोडु' और 'जन गण मन' बेस्ट फिल्म कैटेगरी में इन दोनों फिल्मों से मुकाबला करेगी ।

 

 

 

कन्नडा ( KANNADA)

कन्नड़ सिनेमा 2022 में टॉप पर रहा है । दर्शकों को कई यादगार फिल्में दीं। नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' और यश की 'केजीएफ: चैप्टर 2' हैं, जिनमें से प्रत्येक को 11 नॉमिनेशन मिले हैं । रक्षित शेट्टी की '777 चार्ली', 'लव मॉकटेल 2' और 'विक्रांत रोना' बेस्ट फिल्म के लिए नामांकित अन्य फिल्में हैं।

 

 

 

SIIMA का 11वां संस्करण 15 और 16 सितंबर को दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

मां बनने के बाद भी Kalki Koechli को नहीं थी शादी में दिलचस्पी, देखें क्या चाहता था पार्टनर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna