हैक हुआ प्रभास का फेसबुक अकाउंट: हैकर ने किए ऐसे पोस्ट जिसे देखकर लोग करने लगे सुपरस्टार को ट्रोल

Published : Jul 28, 2023, 10:57 AM ISTUpdated : Jul 28, 2023, 11:01 AM IST
Prabhas

सार

प्रभास का फेसबुक अकाउंट हाल ही में हैक हो गया। हैक करने के बाद हैकर ने उनके अकाउंट से कुछ वीडियोज भी शेयर किए, जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच हाल ही में उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैक करने के बाद हैकर ने उनके अकाउंट से अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करने शुरु कर दिए। उनके इन पोस्ट को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इसके बाद प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।

हैकर के पोस्ट शेयर करने के बाद प्रभास को किया गया ट्रोल

प्रभास के फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने 2 वीडियो भी शेयर किए। हैकर ने पहले तो एक फनी वीडियो शेयर किया। इसके साथ उसने लिखा, 'अनलकी लोग।' वहीं दूसरे पोस्ट में हैकर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स फुटबॉल खेल रहा था। इसे शेयर कर उसने लिखा, 'बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड'। इन वीडियोज को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके साथ ही कुछ लोग प्रभास को 'आदिपुरुष' के चलते भी खरी खोटी सुनाने लगे।

यह सब देखने के बाद प्रभास ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सभी को नमस्कार, मेरा फेसबुक पेज कॉम्प्रोमाइज हो गया है। टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है।'

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास को हाल ही में ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था। यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी रही। लोगों को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं, तो कुछ को राम और माता सीता के मॉडर्न लुक। इस वजह से देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गाया। 700 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 390 करोड़ का ही कलेक्शन किया। प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही 'प्रोजेक्ट के' यानी 'कल्कि 2898' और सालार पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें..

RARKPK Review: मॉर्डन फैमिली ड्रामा में लव स्टोरी का तड़का, रणवीर-आलिया की शानदार केमिस्ट्री

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस