Captain Miller Teaser: धनुष की धमाकेदार एंट्री, ताबड़तोड़ एक्शन से भरी है साउथ एक्टर की फिल्म

Published : Jul 28, 2023, 08:53 AM IST
dhanush birthday movie captain miller teaser

सार

Dhanush Captain Miller Teaser. साउथ एक्टर धनुष 40 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी फिल्म कैप्टन मिलर का धांसू टीजर जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) 40 साल के हो गए हैं। टॉलीवुड के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले धनुष के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर (Captain Miller) के मेकर्स ने मूवी का टीजर जारी किया है। फिल्म के टीजर में धनुष की धमाकेदार एंट्री दिखाई है, साथ ही वे जबरदस्त एक्शन मोड में भी नजर आ रहे हैं। मूवी के टीजर को देखकर लगता है कि इसका प्लॉट हिस्ट्रोरिक एडवेंचर से भरपूर है, हालांकि, इससे जुड़ा ज्यादा खुलासा नहीं किया किया है। टीजर में धनुष। एकदम डिफरेंट लुक और स्टाइल में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन हैं।

90 करोड़ के बजट में बनी है धनुष की Captain Miller

कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण मथेश्वरन द्वारा किया गया है, जिन्होंने पहले दो एक्शन क्राइम फिल्में रॉकी और सानी कायिधाम का निर्देशन किया था। धनुष के साथ यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। खबरों की मानें तो यह फिल्म 90 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। फिल्म का टीजर सामने आने से फैन्स काफी एक्साइटेड है और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मेरे शब्दों पर ध्यान दें, यह धनुष के करियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्म है। यह एक इंस्टेंट स्टोरी और एक्टिंग है, पूरी टीम और कलाकारों को शुभकामनाएं और जन्मदिन की शुभकामनाएं धनुष कमाल करते रहो। एक अन्य ने लिखा- यह फिल्म धनुष के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्शन एडवेंचर फिल्मों में से एक होने जा रही है। एक ने लिखा- वाह, आर्ट और स्टंट डिपार्टमेंट ने बहुत अच्छा काम किया है, पीरियड फिल्म का विज़ुअलाइजेशन वास्तव में अच्छा काम करता है, कैप्टन मिलर की टीम को धन्यवाद। जबकि एक ने धनुष की फिल्म की तुलना प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज से की और लिखा- यह फिल्म थिएटर में हमारे दिमाग को उड़ा देगी, हमें केजीएफ वाइब्स दे रहा है! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

15 दिसंबर को रिलीज होगी Captain Miller

सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा अपने बैनर सत्य ज्योति फिल्म्स के तहत निर्मित कैप्टन मिलर में शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी धनुष के साथ लीड रोल में हैं। यह फिल्म इस साल 15 दिसंबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

लगातार 3 FLOP, 4 साल से नहीं दी 1 भी HIT, रणवीर सिंह का सबकुछ दांव पर

एक्सीडेंट में टूट गई थी इस खूंखार विलेन की 13 पसलियां, मसीहा बनकर मदद के लिए आए थे अमिताभ बच्चन

1 डर के कारण सनी देओल नहीं चाहते थे Gadar 2 बने, 22 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो