Captain Miller Teaser: धनुष की धमाकेदार एंट्री, ताबड़तोड़ एक्शन से भरी है साउथ एक्टर की फिल्म

Dhanush Captain Miller Teaser. साउथ एक्टर धनुष 40 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी फिल्म कैप्टन मिलर का धांसू टीजर जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) 40 साल के हो गए हैं। टॉलीवुड के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले धनुष के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर (Captain Miller) के मेकर्स ने मूवी का टीजर जारी किया है। फिल्म के टीजर में धनुष की धमाकेदार एंट्री दिखाई है, साथ ही वे जबरदस्त एक्शन मोड में भी नजर आ रहे हैं। मूवी के टीजर को देखकर लगता है कि इसका प्लॉट हिस्ट्रोरिक एडवेंचर से भरपूर है, हालांकि, इससे जुड़ा ज्यादा खुलासा नहीं किया किया है। टीजर में धनुष। एकदम डिफरेंट लुक और स्टाइल में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन हैं।

Latest Videos

90 करोड़ के बजट में बनी है धनुष की Captain Miller

कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण मथेश्वरन द्वारा किया गया है, जिन्होंने पहले दो एक्शन क्राइम फिल्में रॉकी और सानी कायिधाम का निर्देशन किया था। धनुष के साथ यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। खबरों की मानें तो यह फिल्म 90 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। फिल्म का टीजर सामने आने से फैन्स काफी एक्साइटेड है और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मेरे शब्दों पर ध्यान दें, यह धनुष के करियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्म है। यह एक इंस्टेंट स्टोरी और एक्टिंग है, पूरी टीम और कलाकारों को शुभकामनाएं और जन्मदिन की शुभकामनाएं धनुष कमाल करते रहो। एक अन्य ने लिखा- यह फिल्म धनुष के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्शन एडवेंचर फिल्मों में से एक होने जा रही है। एक ने लिखा- वाह, आर्ट और स्टंट डिपार्टमेंट ने बहुत अच्छा काम किया है, पीरियड फिल्म का विज़ुअलाइजेशन वास्तव में अच्छा काम करता है, कैप्टन मिलर की टीम को धन्यवाद। जबकि एक ने धनुष की फिल्म की तुलना प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज से की और लिखा- यह फिल्म थिएटर में हमारे दिमाग को उड़ा देगी, हमें केजीएफ वाइब्स दे रहा है! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

15 दिसंबर को रिलीज होगी Captain Miller

सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा अपने बैनर सत्य ज्योति फिल्म्स के तहत निर्मित कैप्टन मिलर में शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी धनुष के साथ लीड रोल में हैं। यह फिल्म इस साल 15 दिसंबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

लगातार 3 FLOP, 4 साल से नहीं दी 1 भी HIT, रणवीर सिंह का सबकुछ दांव पर

एक्सीडेंट में टूट गई थी इस खूंखार विलेन की 13 पसलियां, मसीहा बनकर मदद के लिए आए थे अमिताभ बच्चन

1 डर के कारण सनी देओल नहीं चाहते थे Gadar 2 बने, 22 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात