- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक्सीडेंट में टूट गई थी इस खूंखार विलेन की 13 पसलियां, मसीहा बनकर मदद के लिए आए थे अमिताभ बच्चन
एक्सीडेंट में टूट गई थी इस खूंखार विलेन की 13 पसलियां, मसीहा बनकर मदद के लिए आए थे अमिताभ बच्चन
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में गब्बर सिंह के नाम से फेमस खूंखार विलेन अमजद खान को गुजरे 31 साल हो गए हैं। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बार में कम ही लोग जानते हैं।

अमजद खान ने वैसे तो अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-छोटे रोल से की थी। हालांकि, उन्हें असल पहचान फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर मिली थी।
अमजद खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वे अपने मोटापे के कारण काम नहीं कर पाते थे।
बता दें कि फिल्म द ग्रेट गैम्बलर की शूटिंग के दौरान उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था और उनकी 13 पसलियां टूट गई थीं। कहा जाता है कि गाड़ी का स्टेरिंग उनकी छाती में घुस गया था। ज्यादा खूब बहने की वजह से वे कोमा में चले गए थे।
अमजद खान को नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी हालत देखते ही डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी थी। लेकिन इस दौरान उनकी फैमिली से कोई भी वहां मौजूद नहीं था, जो ऑपरेशन के पेपर्स पर साइन कर सके।
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन को जब अमजद खान के एक्सीडेंट का पता चलो तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने खुद आगे बढ़कर उनके ऑपरेशन के कागजातों पर साइन किए। ऑपरेशन के वक्त बिग बी अस्पताल में ही रहे थे।
अमजद खान ठीक तो हो गए थे लेकिन उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में ही रहना पड़ा था। दवाईयों की वजह से उनका वजन बढ़ने लगा था, जिसके बाद उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होने लगी थी।
वैसे तो अमजद खान ने कई फिल्मो में अमिताभ बच्चन से मार खाई, लेकिन आपको बता दें कि रियल लाइफ में दोनों जिगरी दोस्त थे।
अमजद खान ने शोले, याराना, कालिया, कुर्बानी, लावारिस, नसीब, सत्ते पे सत्ता, शतरंज के खिलाड़ी, मि. नटवरलाल, दोस्त, धर्म कांटा, सम्राट जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
अमजद खान ने 1972 में शैला खान से शादी की थी। कपल के 3 बच्चे शादाब खान, अहलम खान, सीमाब खान हैं। शादाब ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन पिता की तरह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें…
1 डर के कारण सनी देओल नहीं चाहते थे Gadar 2 बने, 22 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
कातिलाना अदाओं से कहर ढा रही सुहाना खान, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर
सबसे महंगे गाने, पर लिस्ट में TOP पर SRK-अल्लू अर्जुन के सॉन्ग नहीं
10 सबसे पसंदीदा TV शो, पर 1 नंबर पर अनुपमा नहीं तो फिर कौन ?