- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 1 डर के कारण सनी देओल नहीं चाहते थे Gadar 2 बने, 22 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
1 डर के कारण सनी देओल नहीं चाहते थे Gadar 2 बने, 22 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
सनी देओल ने शेयर किए दिलचस्प किस्से
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2, 2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पहले भाग वाले रोल को ही दोहराते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अमीषा और सनी ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं।
गदर 2 में एक्शन पैक्ड अवतार में सनी देओल
सनी देओल के फैन्स गदर 2 में उनके एक्शन पैक्ड अवतार से खुश हैं और ट्रेलर को नेटिजन्स से बहुत प्यार मिला है। हालांकि, सनी शुरू में फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए तैयार नहीं थे।
सनी देओल ने किया गदर 2 को लेकर खुलासा
सनी देओल ने इवेंट में रिवील किया कि वह गदर 2 के बारे में आश्वस्त नहीं थे। उन्होंने कहा- "हमने गदर बनाई थी लेकिन दर्शकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया। शुरुआत में, मैं इस बात को लेकर थोड़ा डरा हुआ था कि क्या हम इसके दूसरे पार्ट के साथ न्याय कर पाएंगे और पहले भाग की विरासत को बरकरार रख पाएंगे।"
हमने गदर 2 पर काफी मेहनत की है- सनी देओल
सनी देओल ने खुलासा किया कि जब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं आश्वस्त हो गया। हमने काफी मेहनत से पूरी फिल्म बनाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसी तरह का प्यार और गर्मजोशी इसके साथ भी दिखाएंगे जैसा उन्होंने 22 साल पहले दिखाया था।
निर्देशक अनिल शर्मा ने किया खुलासा
इवेंट में निर्देशक अनिल शर्मा ने ये खुलासा किया कि वह सनी देओल को अपने साथ लाने में कैसे कामयाब रहे। उन्होंने कहा- "जब मैंने गदर-2 की कहानी सुनाई, तो सनी थोड़ा झिझक रहे थे क्योंकि उन्हें लगा कि गदर एक ब्लॉकबस्टर थी और वह इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहते थे।"
ऐसे शुरू हुआ गदर 2 का सफर- अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने आगे बताया- "मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि पूरा देश सीक्वल की मांग कर रहा है और हमें उनके इमोशन्स का सम्मान करना चाहिए। कई बार कहने के बाद आखिरकार वह कहानी सुनने के लिए तैयार हुए। इस तरह गदर 2 का सफर शुरू हुआ।"
गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल-अमीषा पटेल
गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म में अपने किरदार तारा सिंह और सकीना के लुक में नजर आए। दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में काफी शानदार दिख रहे थे।
सनी देओल-अमीषा पटेल ने किया भागड़ा
गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहले सनी देओल और अमीषा पटेल ढोल-धमाकों के साथ पहुंचे। इस मौके पर दोनों ने जमकर भागड़ा भी किया। बता दें कि फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
ये भी पढ़ें…
कातिलाना अदाओं से कहर ढा रही सुहाना खान, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर
सबसे महंगे गाने, पर लिस्ट में TOP पर SRK-अल्लू अर्जुन के सॉन्ग नहीं
10 सबसे पसंदीदा TV शो, पर 1 नंबर पर अनुपमा नहीं तो फिर कौन ?