Sanjay Dutt First Look From Double iSmart. संजय दत्त एक के बाद साउथ फिल्में साइन कर रहे हैं। थलापति विजय की फिल्म लियो के बाद अब वे एक और फिल्म डबल आईस्मार्ट में नजर आएंगे। फिल्म से उनका धांसू लुक सामने आया है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो (LEO) में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है। अब खबर है कि उनके हाथ एक और साउथ फिल्म लगी है, जिससे उनका पहला लुक रिवील किया गया है। बता दें कि संजय साउथ एक्टर राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) और निर्देशक पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) की अगली फिल्म डबल आईस्मार्ट (Double iSmart) में नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि हाल ही में फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स शूट किए गए थे। पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले पुरी जगन्नाध और चार्मी कौर द्वारा निर्मित फिल्म के लिए लीड एक्टर राम को एक स्टाइलिश लुक भी दिया गया है।
संजय दत्त का खौफनाक लुक
फिल्म डबल आईस्मार्ट के मेकर्स ने संजय दत्त का लुक शेयर किया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम बिग बुल है। फिल्म में संजय का अच्छा खासा किरदार है। रिवील हुए लुक में वह फंकी हेयरस्टाइल और दाढ़ी के साथ सूट पहने दिख रहे हैं। उनके कानों में ढेर सारी बालियां, अंगूठियां, एक महंगी घड़ी दिख रही है। चेहरे और उंगलियों पर एक टैटू के साथ वे बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं। कहा जा रहा कि पुरी की फिल्म में संजय को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा। वे फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग में भी शामिल हुए थे। राम और संजय को एक साथ देखना फैन्स और फिल्म प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा। इस वाइल्ड कॉम्बिनेशन के साथ फिल्म काफी रोमांचक होने वाली है।
संजय दत्त ने किया ट्वीट
फिल्म में काम करने को अपने उत्साह को शेयर करते हुए, संजय दत्त ने ट्वीट किया- निर्देशक #पुरीजगन्नाध जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद @ramsayz के साथ काम करने में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस फिल्म में #BIGBULL की भूमिका निभाकर खुशी हो रही है- सी फाई एंटरटेनर #DoubleISMART इस सुपर-टैलेंटेड टीम के साथ मिलकर उत्साहित हूं और फिल्म के 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर हिट होने का इंतजार कर रहा हूं। @Charmmeofficial @IamVishuReddy @PuriConnects। बता दें कि हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली इस हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर के लिए काम कर रहे हैं। डबल आईस्मार्ट को तकनीकी रूप से हाई स्टैंडर और बिग बजट के साथ बनाई जा रही है। निर्माता जल्द ही फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू का खुलासा करेंगे। फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ
इतना नशा किया कि 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, नींद खुली तो उड़े होश
धनुष से प्रभास तक, जानें क्यों 8 साउथ स्टार्स ने छुपाई अपनी असल पहचान
खुलासा: गौरी से शादी करने शाहरुख खान ने जानें क्यों रखा था ये हिंदू नाम