बेंगलुरु रेव पार्टी: अभिनेत्री हेमा का दावा - 'ड्रग टेस्ट में निकली नेगेटिव'

बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में अभिनेत्री हेमा को ड्रग्स लेने के आरोप में चार्जशीट किया गया था, लेकिन हेमा ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उनके खून, बाल और नाखून के सैंपल नेगेटिव आये हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 15, 2024 3:14 PM IST

हैदराबाद: बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में अभिनेत्री हेमा को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया था। यह विवाद कुछ हद तक सुलझ गया था कि हेमा को एक बड़ा झटका लगा है। बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अभिनेत्री हेमा समेत कुल 88 लोगों को आरोपी बनाया गया है। हेमा को चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने चार्जशीट में उनके ड्रग्स लेने का जिक्र किया है।

पुलिस ने कुल 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने चार्जशीट में हेमा द्वारा इस्तेमाल किए गए नशे के बारे में भी जिक्र किया है। पुष्टि की गई है कि उसने MDMA ड्रग का सेवन किया था। पुलिस ने हेमा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि हेमा ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कोई ड्रग्स नहीं लिया है।

Latest Videos

 

हेमा ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल करने के बारे में अपना स्पष्टीकरण देते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में हेमा के बयान बिल्कुल अलग हैं। आज मुझे एक खुशखबरी सुनने को मिली। मेरे वकीलों ने फोन किया और बताया। हेमा ने वीडियो में कहा है कि चार्जशीट में मेरा खून, बाल, नाखून सब कुछ नेगेटिव आया है।

आधिकारिक तौर पर चार्जशीट में मैं नेगेटिव पाई गई हूं। मेरे द्वारा कराए गए सभी परीक्षण भी नेगेटिव आए हैं। हेमा ने वीडियो में कहा है कि मैं बहुत खुश हूं। हालांकि, पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के उलट हेमा द्वारा वीडियो जारी करने से नेटिज़न्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। आपने कहा था कि आप बेंगलुरु में हैं.. आप हैदराबाद के फार्म हाउस में हैं.. अब आप फिर से झूठ बोल रही हैं.. आपको कोई नहीं पूछेगा, ऐसा कहकर ट्रोल किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts