कौन है वो बॉलीवुड एक्टर जो बन रहा Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म में विलेन

Published : Sep 15, 2024, 08:27 AM IST
thalapathy 69 bobby deol as main villain

सार

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म थलापति 69 की घोषणा कर दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि विजय की आखिरी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले करेंगे। बता दें कि ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The Greatest of All Time) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी आखिरी फिल्म थलापति 69 की घोषणा की गई। इस घोषणा के साथ ही विजय के फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया। इसी बीच एक और धमाका करने वाली सामने आ रही है। बताया जा है कि विजय की आखिरी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विलेन का रोल प्ले करेगा। ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉबी देओल (Bobby Deol) है। कहा जा रहा है कि फिल्म में विजय के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) होंगी।

थलापति विजय की आखिरी फिल्म थलापति 69

विजय की आखिरी फिल्म थलापति 69 के निर्माता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा की। इस फिल्म के बाद विजय पूरी तरह से अपने राजनीति करियर पर फोकस करेंगे। बताया जा रहा है कि विजय अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू करेंगे। वहीं, डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉबी देओल को विजय की लास्ट फिल्म में लीड विलेन का रोल प्ले करने के लिए अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कांगुवा में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद साउथ में बॉबी की लोकप्रियता बढ़ी है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है पर सूर्या की इस फिल्म में आदिवासी नेता के रूप में बॉबी के डरावने लुक ने दर्शकों और निर्माताओं को इम्प्रेस किया है।

थलापति विजय की लास्ट फिल्म की स्टार कास्ट

बात थलापति विजय की लास्ट फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो ऐसे अफवाहें है कि इसमें पूजा हेगड़े, मोहनलाल और ममिता बैजू सहित स्टार्स होंगे। हालांकि, मेकर्स द्वारा अभी तक किसी के नाम की पुष्टि नहीं की गई हैं। आपको बता दें कि एच विनोथ द्वारा निर्देशित थलपति 69 अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विजय की The Greatest of All Time का कलेक्शन

थलापति विजय की फिल्म The Greatest of All Time इसी महीने की 5 तारीख को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी शानदार ओपनिंग की। फिल्म की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। मूवी ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 197.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया। बताया जा रहा है कि फिल्म संडे को 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

ये भी पढ़ें...

बदकिस्मत Star जो है 1200Cr का मालिक, पर बच्चों को नहीं दे पाएगा 1रुपया

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: अमृता फोड़ेगी सास का भाड़ा, मचेगा बवाल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी