नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंड 2' 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। जर्मनी में बालकृष्ण के एक फैन ने इस फिल्म का टिकट भारी कीमत देकर खरीदा है।
नंदमुरी बालकृष्ण और बोयापति की जोड़ी की यह चौथी फिल्म
नंदमुरी बालकृष्ण और बोयापति की जोड़ी की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले इनके कॉम्बिनेशन में 'सिम्हा', 'लीजेंड' और 'अखंड' जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।
25
5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी 'अखंड 2'
'अखंड 2' 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म में बालकृष्ण का लुक काफी वाइल्ड है और इसमें शिव भक्ति से जुड़े कई सीन देखने को मिलेंगे।
35
फैन ने फिल्म का एक टिकट 2 लाख में खरीदा
'अखंड 2' का क्रेज विदेशों तक पहुंच गया है। इसी दीवानगी के चलते जर्मनी में एक फैन ने फिल्म का एक टिकट 2 लाख रुपये में खरीदा है।
45
बालकृष्ण के फैन ने महंगा टिकट खरीदा
फ्रैंकफर्ट में बालकृष्ण के एक फैन ने यह महंगा टिकट खरीदा है। हालांकि, फैन की पहचान सामने नहीं आई है। फिल्म का कलेक्शन टारगेट भी काफी बड़ा है।
55
200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद
फिल्म को हिट होने के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। इसमें संयुक्ता मेनन हीरोइन और आदि पिनिशेट्टी विलेन हैं। इसे 14 रील्स प्लस ने प्रोड्यूस किया है।