Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले

Published : Dec 10, 2025, 08:30 AM IST

बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'अखंड 2 : तांडवम' अब 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाद को सेटल करने के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी फीस से 20 करोड़ रुपए एडजस्ट किए हैं। जानिए फिल्म की स्टार कास्ट की फीस.…

PREV
15
'अखंड 2' के लिए नंदमुरी बालकृष्ण की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो फंतासी एक्शन ड्रामा 'अखंड 2' के लिए नंदमुरी बालकृष्ण को फीस के तौर पर 75 करोड़ रुपए मिले हैं। अगर उनके द्वारा इसमें से 20 करोड़ रुपए एडजस्ट करने की बात सही है तो भी उनकी फिल्म 55 करोड़ रुपए बचती है।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!

25
'अखंड 2' की हीरोइन संयुक्ता और बाकी कास्ट ने कितने रुपए लिए?

'अखंड 2' की लीड एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उनकी फीस लगभग 2 करोड़ रुपए है। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा की भी अहम् भूमिका है। बताया जाता है कि उन्हें इसके लिए 50 लाख रुपए मिले हैं। एक्ट्रेस पूर्णा की फीस 50 लाख रुपए है। आदि पिनीसेट्टी ने इस फिल्म के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

35
'अखंड 2' के डायरेक्टर बोयापति श्रीनू की फीस कितनी है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'अखंड 2' की टीम में अगर नंदमुरी बालकृष्ण के बाद किसी को सबसे ज्यादा मेहनताना मिला है तो वे इसके डायरेक्टर बोयापति श्रीनू हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्हें लगभग 35-40 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?

45
'अखंड 2' के म्यूजिक डायरेक्टर को भी मिली तगड़ी रकम

'अखंड 2 : तांडवम' का संगीत एस. थमन ने दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए तक का मेहनताना मिला है।

55
'अखंड 2' का बजट कितना है?

'अखंड 2' का निर्माण राम अचंता, गोपी अचंता और ईशान सक्सेना ने मिलकर 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट और आईवीवाय एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जाता है। अब देखना यह है कि यह पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more Photos on

Recommended Stories