‘अखंड 2 : तांडवम’ का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए उम्मीद की किरण है। नंदमुरी बालकृष्ण की इस एक्शन फिल्म पर कोर्ट स्टे के बाद ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। फैन्स बेसब्री से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

नंदमुरी बालकृष्ण के फैन्स उनकी अगली फिल्म 'अखंड 2 : तांडवम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले यह एक्शन मूवी 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली थी। लेकिन रिलीज से महज 24 घंटे पहले इरोज इंटरनेशनल के साथ इसके एक विवाद के मद्देनज़र मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। निराश फैन्स के नाम मेकर्स ने मैसेज जारी कर उनसे माफ़ी मांगी थी और आश्वासन दिया था कि वे जल्दी से जल्दी अपनी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए नई रिलीज डेट तय हो चुकी है।

'अखंड 2' की नई रिलीज डेट क्या है?

123telugu.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसी चर्चा है कि इस 'अखंड 2' को 12 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ऐसा हुआ है, जिसने इस Buzz को और हवा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऑस्ट्रेलिया के कुछ मल्टीप्लैक्स 12 दिसंबर के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके बाद से भारत में नंदमुरी बालकृष्ण के फैन्स उम्मीद लगा रहे हैं कि मेकर्स जल्दी ही इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘अखंड 2 : तांडवम’ पोस्टपोन क्यों हुईं?

'अखंड 2' नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन ड्रामा फिल्म

'अखंड 2 : तांडवम' नंदमुरी बालकृष्ण के लीड रोल वाली फंतासी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बोयापति श्रीनू ने किया है। राम अचंता, गोपी अचंता और ईशा सक्सेना ने फिल्म को 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट और IVY एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण डबल रोल में दिखाई देंगे। उनके साथ संयुक्ता, अदिति पिनीसेट्टी, प्रज्ञा जायसवाल, हर्षाली मल्होत्रा, जगपति बाबू, कबीर दुहान सिंह, सास्वत चटर्जी और अच्युत कुमार जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 2021 में आई 'अखंड' की सीक्वल है। फिल्म को 3D, IMAX, 4DX, D-Box, PVR ICE, डॉल्बी सिनेमा और EPIQ जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट