नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंड 2 : तांडवम’ की रिलीज़ मद्रास हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर की वजह से टल गई है, जिससे फैन्स और मेकर्स दोनों निराश हैं। फिल्म का प्रीमियर और 5 दिसंबर का थिएटर रिलीज़ फिलहाल रोक दिया गया है।
नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवैटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अखंड 2 : तांडवम' रिलीज से पहले ही पोस्टपोन हो गई है। ऐसे मौके पर प्रीमियर कैंसिल होने से फिल्म के फैन्स बेहद निराश हैं और मेकर्स पर भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों की निराशा देखकर निर्माताओं ने आधिकारिक बयान जारी कर उनसे माफ़ी मांगी है। 5 दिसंबर को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी और इसका क्लैश रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स से सजी बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' से होने वाला था। लेकिन 24 घंटे पहले ही इसक प्रीमियर शो कैंसिल कर दिए गए।
क्यों पोस्टपोन हुई नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंड 2'?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'अखंड 2 : तांडवम' के पोस्टपोन होने कि वजह तमिलनाडु में इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड का एक कोर्ट केस है। इस मामले में हुई कानूनी कार्रवाई के तहत मद्रास हाईकोर्ट ने फिलहाल फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। सिनेमा एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़, यह मामला पिछले आर्बिट्रेशन के फैसले पर लंबे कानूनी विवाद की उपज है, जो इरोज इंटरनेशनल के पक्ष में गया था। इसके तहत कंपनी को 14 फीसदी ब्याज दर के साथ 28 करोड़ रुपए की रकम का हक़ मिला था। इरोज ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका लगाकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की थी। कोर्ट ने फैसला दिया है कि जब तक मेकर्स बकाया राशि का भुगतान इरोज इंटरनेशनल को नहीं कर देते हैं, तब तक इस फिल्म को थिएटर्स, डिजिटली या सैटेलाइट पर रिलीज नहीं किया जा सकता है।
'अखंड 2' के मेकर्स ने मांगी दर्शकों से माफ़ी
मेकर्स ने X पर 'अखंड 2' की रिलीज के पोस्टपोन होने की खबर देते हुए निराशा भरी पोस्ट में लिखा है, "भारी मन से हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि कुछ ऐसी वजहों से हम 'अखंड 2' को तय समय पर रिलीज नहीं कर पा रहे हैं, जिनसे बचा नहीं जा सकता। यह हमारे लिए बेहद दुख की बात है और हम वाकई समझते हैं कि फिल्म की रिलीज का इंतज़ार रहे फैन्स और मूवी लवर्स को कितनी निराशा होती है। हम इस मामले को ज़ल्द से ज़ल्द सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जो परेशानी हुई, उसके लिए हम दिल से माफ़ी चाहते हैं। आपका सपोर्ट हमारे लिए बेहद मायने रखता है। हमारा आपसे वादा है कि ज़ल्दी ही हम एक पॉजिटिव अपडेट आपके साथ शेयर करेंगे।"
'अखंड 2' के बारे में
'अखंड 2' डायरेक्टर बोयापति श्रीनू की फिल्म है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण डबल रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में संयुक्ता, आदि पिनिसेट्टी, प्रज्ञा जायसवाल, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर धन सिंह और सास्वत चटर्जी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह मूवी 2021 में रिलीज हुई 'अखंड' की सीक्वल है।
