5. प्रज्ञा जायसवाल
उम्र : 34 साल
नंदमुरी बालकृष्ण से उम्र में लगभग 31 साल छोटी प्रज्ञा जायसवाल ने फिल्म में उनके किरदार मुरली कृष्ण की पत्नी आईएएस सरन्या बचुपल्ली का किरदार निभाया है। हालांकि, उनकी सिर्फ फोटो का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के पहले पार्ट ‘अखंडा’ में वे लीड एक्ट्रेस थीं।