Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो

Published : Dec 12, 2025, 05:12 PM IST

Rajinikanth Rejected Films: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों को को रिजेक्ट भी किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं, वो फिल्में..

PREV
15
मुधालवन

पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म 'मुधालवन' को मेकर्स की पहली पसंद रजनीकांत थे, लेकिन रजनीकांत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

25
तिरंगा

साल 1993 में रिलीज हुई की फिल्म 'तिरंगा' के मेकर्स ने इसके लिए रजनीकांत को चुना था। हालांकि, रजनीकांत ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

35
इंडियन

फिल्म 'इंडियन' के मेकर्स रजनीकांत को लीड रोल में लेना चाहते थे, लेकिन जब रजनीकांत ने जब इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, तब यह कमल हासन की झोली में जाकर गिरी।

45
कबाली

फिल्म 'कबाली' रजनीकांत को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। फिर यह फिल्म विक्रम को मिली।

55
पापनासम

इस लिस्ट में 'पापनासम' का नाम भी शामिल है। इस फिल्म को रजनीकांत ने ठुकरा दिया था। ऐसे में इसे कमल हासन ने निभाया।

Read more Photos on

Recommended Stories