
गॉड ऑफ़ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंड 2 : तांडवम' 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर दोनों तेलुगु भाषी राज्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में फिल्म में फिल्म की टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद फिल्म रिकॉर्ड बना रही है। इसके अलावा यूएसए में भी इस फिल्म के टिकटों की बिक्री काफी तेजी देखी जा रही है।
पहले 'अखंड 2 : तांडवम' 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। बताया जा रहा है कि उस वक्त इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम थी। फिल्म के प्री-रिलीज नंबर्स में उम्मीद के मुताबिक़ बढ़त देखने को नहीं मिल रही थी। लेकिन इसी बीच फिल्म कानूनी पचड़े में फंसी और फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते पोस्टपोन हो गई। इसके चलते इस फिल्म ने सुर्खियां बटोरीं और इसका फायदा इसे मिला। विवाद के बाद मूवी लवर्स ने इसकी नई रिलीज डेट को लेकर हर अपडेट को करीब से फॉलो किया और इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म की विजिबिलिटी चरम पर पहुंच गई।
telugu360.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, आंध्रप्रदेश में 'अखंड 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटर्स में सुबह जल्दी के शोज के लिए जिस तरह की भीड़ दिख रही है, उतनी पहले कभी नहीं देखी गई। निजाम में एडवांस बुकिंग काफी देरी से शुरू हुई, बावजूद इसके इसने दर्शकों को तेजी से आकर्षित किया, जिससे पता चलता है कि इस प्रोजेक्ट की चर्चा जबरदस्त है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़ बुक माय शो पर 'अखंड 2' पूरे भारत में नं. 1 पर पहुंच गई है। महज 24 घंटे में इस फिल्म के 1.12 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। डायरेक्ट टिकट सेल्स के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी एडवांस बुकिंग में तेजी देखने को मिल रही है।
gulte.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब नई रिलीज डेट यानी 12 दिसंबर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की गई तो इसे पुरानी रिलीज डेट (5 दिसंबर) के मुकाबले काफी ज्यादा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की रिलीज में देरी भले ही मेकर्स के लिए दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन यह अब उनके लिए वरदान बन गई है। फिल्म को इसका फायदा मिल रहा है। गुरुवार (11 दिसंबर) की सुबह तक इस फिल्म की शुरुआती शोज के लिए एडवांस बुकिंग लगभग 250K डॉलर पहुंच गई। जबकि हैदराबाद में पहले दिन की एडवांस बुकिंग 3 करोड़ डॉलर रही।
'अखंड 2 : तांडवम' 2021 में रिलीज हुई 'अखंड' की सीक्वल है। बोयापति श्रीनू ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण डबल रोल में हैं। उनके साथ संयुक्ता मेनन, आदि पिनीसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, जगपति बाबू, सास्वत चटर्जी और कबीर दुहान सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। 12 दिसंबर को यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।