
Akhanda 2 : Thaandavam को नई रिलीज डेट मिल गई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अब 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट और इरोज एंटरटेनमेंट के बीच बकाया राशि को लेकर चल रहा विवाद अब ख़त्म हो गया है। दोनों पार्टियों ने कोर्ट से बाहर सेटलमेंट कर लिया है और इसके बारे में कोर्ट भी जानकारी दे दी। कथिततौर पर इसके बाद 'अखंड 2' की रिलीज की अनुमति मिल गई है, जो दर्शकों के लिए वाकई बेहद सुखद खबर है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म के लीड हीरो नंदमुरी बालकृष्ण ने इसके लिए भारी कीमत चुकाई है।
बताया जा रहा है कि 12 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट को इरोज इंटरनेशनल को 28 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान करना था। इसमें हो रही लेट-लतीफी के चलते इरोज ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और फिल्म की रिलीज पर रोक लगवा दी थी। इसके चलते 5 दिसंबर को थिएटर में आने को तैयार यह फिल्म पोस्टपोन हो गई। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फाइनली फिल्म के मेकर्स और इरोज के बीच रविवार रात मामला सेटल कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी फीस में से 20 करोड़ रुपए एडजस्ट करने पर सहमति जताई है। ताकि मेकर्स बकाया का भुगतान कर फिल्म को रिलीज कर सकें। उनके इस कदम से यह भरोसा और पक्का हो गया है कि फिल्म अब बिना देरी के रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तेलुगु फिल्म 'अखंड 2' 12 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। मेकर्स ने इससे पहले 11 दिसंबर की रात 9 बजे फिल्म के प्रीमियर शो प्लान किए हैं। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही मेकर्स इसे लेकर बने ही सस्पेंस से पर्दा उठा देंगे। बता दें कि 'अखंड 2' का निर्देशन बोयापति श्रीनू ने किया है। फिल्म में NBK के साथ संयुक्ता, हर्षाली मल्होत्रा, आदि पिनीसेट्टी और सास्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : ‘अखंड 2 : तांडवम’ पोस्टपोन क्यों हुईं?