
आने वाले समय से कई धमाकेदार एक्शन-इमोशन्स और रोमांस से भरी फिल्में रिलीज होगी। इनमें से कुछ बॉलीवुड और कुछ साउथ की मूवीज भी होंगी। दर्शक भी इन फिल्मों की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर ताजा खबर सामने आई है। दरअसल, मूवी प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़ा यश का न्यू लुक पोस्टर रिलीज किया है और बताया है कि फिल्म 100 दिन बाद रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी।
यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक:ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स काफी समय से लाइमलाइट में बनी है। फैन्स भी इस मूवी को लेकर काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं। इसी क्रेज को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में यश का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वे एक बाथटब में बैठे दिख रहे हैं। उनके घुंघराले बाल गिले हैं। वहीं, पीठ पर एक टैटू भी दिखाई दे रहा है। पोस्टर में यश की शानदार फिजिक भी देखी जा सकती है। ओवरऑल उनका लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है। इस पोस्टर को केबीएन प्रोडक्शन्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसपर लिखा है- रॉकिंग स्टार यश, टॉक्सिक, डायरेक्टर गीतू मोहनदास, 100 दिन बाद 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, #GeetuMohandas @RaviBasrur #RajeevRavi #UjwalKulkarni. पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... 2025 की साउथ की सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 10 में 5 ब्लॉकबस्टर-एक महाडिजास्टर
यश की फिल्म टॉक्सिक एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसकी सिनेमैटोग्राफर नेशनल अवॉर्ड-विनिंग राजीव रवि ने तैयार की है। रवि बसरूर, जिन्होंने पहले केजीएफ में यश के साथ काम किया था, ने म्यूजिक स्कोर तैयार किया है। एडिटिंग उज्ज्वल कुलकर्णी ने की है और टीपी आबिद प्रोडक्शन डिजाइन के इंचार्ज हैं। फिल्म के एक्शन्स हॉलीवुड फिल्ममेकर जेजे पेरी ने सेट किए हैं। टॉक्सिक का स्क्रीनप्ले यश और गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म को कन्नड़ के साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, इंग्लिश के साथ दूसरी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वेंकट के नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत प्रोड्यूस की गई ये फिल्म एक बड़ी पैन-इंडिया मूवी है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें यश के साथ तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा और हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी हैं। फिल्म का बजट 300-600 करोड़ के बीच बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।