Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट

Published : Dec 06, 2025, 01:29 PM IST
Nandamuri Balakrishna movie akhanda 2

सार

Akhanda 2 Release पोस्टपोन हो गई है, क्योंकि Madras High Court ने Eros International के बकाया भुगतान विवाद पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। मेकर्स ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि वे जल्द नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।

NBK यानी नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंड 2 : तांडवम' 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन ऐन मौके पर मद्रास हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। मेकर्स ने खुद इसकी रिलीज डेट टलने का ऐलान किया , जिसके बाद फैन्स के बीच एक निराशा छा गई। अब फिल्म निर्माताओं ने नई पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अपडेट दी है। उनके मुताबिक़, वे जल्दी से जल्दी इस फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं। इससे  NBK और साउथ की एक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले फैन्स को कुछ हद तक राहत मिली है।

'अखंड 2' की रिलीज पर ताजा अपडेट

'अखंड 2' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज पर अपडेट देते हुए लिखा है, "हम 'अखंड 2' को बिग स्क्रीन पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भरसक कोशिश के बाद भी कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिनकी उम्मीद ना की गई हो। बदकिस्मती से यह वही वक्त है। हम दुनियाभर के फैन्स और सिनेमा लवर्स से दिल से माफ़ी मांगते हैं, जो बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। हम गॉड ऑफ़ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण गारू और बोयापति श्रीनू गारू के हमेशा से शुक्रगुज़ार रहेंगे कि वे इस मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े हैं। 'अखंड 2' जब भी आएगी, सटीक आएगी। बहुत ज़ल्द नई तारीख के साथ आ रहे हैं।"

यह भी पढ़ें : ‘अखंड 2’ रिलीज से 24 घंटे पहले हुई पोस्टपोन

आखिर पोस्टपोन क्यों हुईं NBK की 'अखंड 2'

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अखंड 2: तांडवम’ की रिलीज़ तारीख आगे बढ़ने की प्रमुख वजह तमिलनाडु में Eros International Media Limited से जुड़ा एक कोर्ट केस है। कानूनी कार्यवाही के तहत मद्रास हाईकोर्ट ने फिलहाल फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। Cinema Express की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला पहले हुए एक आर्बिट्रेशन फैसले से जुड़ा हुआ है, जो Eros International के पक्ष में गया था। इस फैसले के अनुसार कंपनी को 28 करोड़ रुपए और उस पर 14% ब्याज के साथ राशि प्राप्त होनी थी। Eros International ने कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की थी। अदालत ने इस पर आदेश दिया है कि जब तक निर्माता Eros International को बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं कर देते, तब तक फिल्म को थियेटर, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म या सैटेलाइट — किसी भी माध्यम पर रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी