
साउथ इंडियन सिनेमा की खूबसूरत जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी फिलहाल फ़िल्मी दुनिया के सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक बना हुआ है। दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंटरनेट और मीडिया में चर्चा है कि वे फ़रवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। और तो और कहा यह तक जा रहा है कि राजस्थान में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। अब पहली बार रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। उनका स्टेटमेंट मीडिया में वायरल हो रहा है।
हॉलीवुड रिपोर्टर ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना से विजय और उनकी शादी की ख़बरों पर रिएक्शन मांगा गया। लेकिन उन्होंने ना इसकी पुष्टि की और ना ही इसका खंडन किया। रश्मिका ने जो जवाब दिया, उससे साफ़ पता चलता है कि वे इस मुद्दे पर बात करने से पहले वक्त लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं शादी की पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहूंगी। मैं बस इतना कहूंगी कि जब इस बारे में बात करनी होगी तो हम करेंगे।"
यह भी पढ़ें : Rashmika Mandanna संग मरते-मरते बची एक्ट्रेस, जानिए कैसे मौत को करीब से देखा?
पिछले महीने मीडिया में ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। हिंद्स्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि रश्मिका और विजय की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दावा यह तक किया गया था कि 'गीता गोविंदम' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस वेडिंग वैन्यू की तलाश करने उदयपुर भी गई थीं।
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को इसी साल अक्टूबर में सगाई कर चुके हैं। उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी हैदराबाद में हुई थी। कपल ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया, लेकिन एचटी से बातचीत में विजय की टीम ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि फ़रवरी 2026 में कपल की शादी होगी। बता दें कि रश्मिका और विजय ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया है। कहा जाता है कि साथ में फ़िल्में करते-करते वे एक-दूसरे के करीब आए। दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है। इसी साल अगस्त में वे न्यूयॉर्क में हुई 43वीं इंडिया डे परेड में साथ पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : 'मैं विजय देवरकोंडा से....', शादी की ख़बरों के बीच रश्मिका मंदाना ने कह डाली बड़ी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।