Flight Emergency Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और श्रद्धा दास मुंबई से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण करीब मौत के मुंह से लौट आईं। इमरजेंसी लैंडिंग से बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धा दास ने अनुभव शेयर किया।

वो सफ़र, जो शायद रश्मिका मंदाना की जिंदगी का आखिरी सफ़र हो सकता था। साथ में थी पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा दास, जो रश्मिका से पहली बार मिली थी। एक हालिया बातचीत में खुद श्रद्धा ने यह खुलासा किया है। घटना तब की है, जब दोनों एक्ट्रेस फ्लाइट में एक साथ यात्रा कर रही थीं और बीच उड़ान में अचानक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी। दास की मानें तो उन्हें ऐसा लगा, जैसे कि उनका मौत का सामना हो रहा था। हालांकि, फ्लाइट की इमरजेंसी की लैंडिंग कराकर बड़े हादसे को टाल दिया गया।

श्रद्धा दास ने सुनाया मौत को करीब से देखने का अनुभव

श्रद्धा दास ने फ़िल्मीज्ञान से बातचीत में घटना को याद किया और बताया कि रश्मिका मंदाना के साथ वे मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं। उसी दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि प्लेन लगभग-लगभग क्रैश होने वाला था। श्रद्धा के मुताबिक़, उस फ्लाइट में वे पहली बार रश्मिका मंदाना से मिली थीं। बकौल श्रद्धा, "रश्मिका और मेरा साथ में एक फ्लाइट एक्सपीरियंस है, जहां हमारी फ्लाइट लगभग-लगभग क्रैश होने वाली थी। उस वक्त मेरी उनसे मुलाक़ात हुई थी। वे बहुत प्यारी इंसान हैं।"

यह भी पढ़ें : Haq Vs The Girlfriend: दूसरे दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में उछाल, पर कमाई में कौन आगे?

कौन हैं श्रद्धा दास?

38 साल की श्रद्धा दास मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्हें खासतौर पर तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। 2008 में अल्लारी नरेश और मंजरी फडनिस स्टारर फिल्म 'सिद्धू फ्रॉम सिककुलम' (Siddu from Sikakulam) से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था। हिंदी में उनकी पहली फिल्म 'लाहौर' 2010 में आई थी, जिसमें अनाहद का लीड रोल था। श्रद्धा को हिंदी में 'दिल तो बच्चा है जी', 'जिद', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' और 'सर्च : द नैना मर्डर केस' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने हिंदी और तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

बात रश्मिका मंदाना की करें तो वे साउथ के साथ-साथ अब हिंदी फिल्मों की भी पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्हें 2025 में अब तक 5 फिल्मों 'छावा', 'सिकंदर', 'कुबेरा', 'थामा' और 'द गर्लफ्रेंड' में देखा जा चुका है। उनकी आने वाली फिल्मों में 'कॉकटेल 2' और 'मायसा' शामिल हैं।